सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें आज का ताजा भाव

 सावन के पहले सोमवार को सोने के रेट में गिरावट आई है, जबकि चांदी थोड़ी महंगी हुई है। सोमवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 74 रुपये  प्रति 10 ग्राम सस्ता होने के बाद आज 48283 रुपये पर खुला। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव 73 रुपये घटकर 48090 रुपये पर आ गया है। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम अब 44227 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 36212 रुपये पर आ गया है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। ibjarates के मुताबिक 3 जुलाई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे

इंडिया बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की डायरेक्टर तान्या रस्तोगी कहती हैं, ‘लोगों  को 50000 रुपये पर सोना महंगा लग सकता है, लेकिन सोना खरीदने का अब भी अच्छा समय है। दीवाली तक कीमत 82000 रुपए से पार जा सकती है।’ वहीं केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोने के रेट में पिछले 3 दिन से हो रही गिरावट के पीछे कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्साहजनक खबरें हैं। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना की कीमत 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,021 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।  एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 25 रुपये अथवा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,021 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 11,569 लॉट के ₨लिए कारोबार हुआ।

सोने के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत नौ रुपये अथवा 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 7,208 लॉट के ₨लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,784.60 डॉलर प्रति औंस था।

Back to top button