CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाने से जुड़ें हैं राफेल डील के तार : राहुल गांधी

झालावाड़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के लिए झालावाड़ में हैं. जहां प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में जनसभा का  आयोजन किया गया है. इस सभा में राहुल गांधी से पहले सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने जनता को संबोधित किया. इसकेे बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को हटाने के तार राफेल मामले से जुड़े हुए हैं. CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाने से जुड़ें हैं राफेल डील के तार : राहुल गांधी

राहुल के संबोधन की मुख्य बातें

– पिछले पांच साल में किसान का एक रूपया पीएम मोदी और सीएम राजे ने माफ नहीं किया है और उद्योगपतियों का कर्ज माफ होता है

– किसान के साथ मोदी और सीएम की फोटो नहीं देखी लेकिन अंबानी के साथ देखी

– ललित मोदी लंडन में बैठा है. सुषमा स्वराज की बेटी के साथ रिश्ता है

– मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था

– मोदी जी ने संसद में कहा कि – देश के मजदूरों से गढ्ढा खुदवाया था

– किसानों को बीमा का पैसा नहीं दिया जाता

– जीएसटी पर बोलते हुए उन्होंने कहा, गब्बर टैक्स से कुछ नहीं होगा

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जनता को राफेल की कहानी भी सुना डाली. राहुल ने कहा, जब कारगिल लड़ाई हुई, जिस हवाई जहाज ने पाकिस्तान की सेना पर बम गिराए, HAL ने बनाए थे. फ्रांस ने कहा कि हमे बताया गया कि अगर रफाल का कॉन्ट्रैक्ट चाहिए तो अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट देना पड़ेगा. साथ ही पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि, ‘पीएम ने कहा था मित्रों मुझे पीएम मत बनाओ, मुझे चौकीदार बनाओ और चौकीदार ने 526 करोड़ के हवाइजहाज को 1600 करोड़ में खरीदा जिसके बाद चौकीदार ने मंगलवार रात को सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया क्योंकि सीबीआई रफाल पर सवाल उठा रही थी.’

Back to top button