सावधान: इन 6 बड़े बैंकों के ऐप में है वायरस का खतरा

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अक्सर वायरस और मैलवेयर का खतरा बना रहता है। अभी हाल ही में क्विल हील सिक्योरिटी लैब के सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि Android.Marcher.C और Android.Asacub.T नाम के दो ट्रोजन हैं जो कि प्रमुख मोबाइल बैंकिंग ऐप के नोटिफिकेशन को कॉपी कर रहे हैं। अब एसबीआई, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक समेत 6 बैंकिंग ऐप के नाम सामने आए हैं जिन पर इन दोनों वायरस का खतरा है। आइए जानते हैं।सावधान: इन 6 बड़े बैंकों के ऐप में है वायरस का खतरा

Back to top button