गैरी कर्स्टन बन सकते हैं बांग्लादेश टीम के सलाहकार

2008 में बागडोर संभालने के बाद भारतीय टीम को 2011 का विश्वकप खिताब जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन को हर टीम अपने साथ जोड़ना चाहती है. इस कड़ी में अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी जुड़ गई है. अगले साल होने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इस टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

बांग्लादेश क्रिकेट अधिकारियों ने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को टीम सलाहकार बनाने के लिये उनसे बात कर रहे हैं.

पिछले लंबे समय से बांग्लादेश की टीम कोच की तलाश में है. अक्तूबर से राष्ट्रीय टीम के लिये मुख्य कोच की तलाश अब तक अपने मकाम पर नहीं पहुंची है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल युनूस ने कहा कि उन्होंने भारत के पूर्व कोच कर्स्टन को मुख्य कोच की भूमिका देने का प्रस्ताव नहीं रखा है.

अभी अभी: बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ-वॉर्नर पर लगा 1 साल का बैन

उन्होंने कहा,‘‘वह हमारी सूची में है लेकिन टीम सलाहकार के तौर पर. यह अभी तय नहीं है. उम्मीद है कि आईपीएल के बाद हम कोई करार कर लेंगे.’’

हाल ही में श्रीलंका में खेली गई निदहास ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम को फाइनल मुकाबले में भारत को हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है.

 
Back to top button