कैश की किल्लत से इन समस्याओं से जूझते दिखे लोग

देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. उत्तराखंड, बिहार और गुजरात समेत कई राज्यों में एटीएम के साथ ही बैंकों से भी कैश नहीं मिलने की दिक्कत सामने आ रही है.

कैश की इस किल्लत का असर वैसे तो सभी लोगों पर पड़ा है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों पर पड़ रहा है. इनके अलावा अन्य कई लोग हैं, जिन्हें इस कैश की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.

टूरिस्ट: कैश की किल्लत का असर जिन राज्यों पर सबसे ज्यादा पड़ा है, उसमें उत्तराखंड भी शामिल है. यहां श्रीनगर, रुद्रप्रयाग समेत कई भागों में एटीएम से कैश नहीं मिल रहा है. ऐसे में यहां घूमने गए टूरिस्टों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. 

एक बार फिर कैश की किल्लत ने याद दिलाई नोटबंदी: ममता बनर्जी

प्लास्ट‍िक मनी से दूरी रहने वाले: भारत में कैश को ज्यादा तवज्जो दी जाती है. नोटबंदी के बाद भले ही कैशलेस लेनदेन के विकल्प बढ़े हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं, जो कैशलेस लेनदेन से दूर ही रहते हैं. 

ऐसे में एटीएम व बैंक से पैसे न मिलने की सूरत में इनके लिए लेनदेन करने में दिक्कतें पेश आना तय है. क्योंकि ये लोग कैशलेस लेनदेन के विकल्प होने पर भी इनका पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

 
Back to top button