‘दुल्हन’ को ही नहीं मिली शादी की छुट्टी, बॉस को बताई गुड न्यूज, तो मिला ऐसा जवाब
बॉस और एम्प्लॉयी के बीच का रिश्ता ज़रा अलग ही होता है. उन्हें एक-दूसरे की ज़रूरत भी सबसे ज्यादा होती है और उनके बीच शिकायतें भी अंतहीन रहती हैं. आपको अच्छी नौकरी मिलने के साथ-साथ अच्छा बॉस मिलना भी ज़रूरी है तभी सुकून से दिन गुजर पाते हैं. वो बात अलग है कि हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती कि दोनों चीज़ें एक साथ मिल जाएं.
आमतौर पर हम जब ऑफिस में छुट्टी मांगते हैं, तो कभी भी उतनी नहीं मिल पाती, जितनी चाहिए. हालांकि एक लड़की के साथ जो हुआ, वो भगवान करे, किसी के साथ न हो. लड़की को अपनी ही शादी के लिए छुट्टी चाहिए थी. उसने जब अपने बॉस को इसके बारे में बताया तो उसे जो जवाब मिला, वो शायद ही उसने कभी एक्सपेक्ट किया हो.
‘बॉस मेरी शादी है, छुट्टी दे दो’
ये मामला एक ब्रिटिश मार्केटिंग कंपनी का है. यहां की सीईओ लॉरेन टिकनर ने खुद ही सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अपनी एक फीमेल इम्प्लॉई की दो दिन की लीव रिजेक्ट कर दी, जो उसने खुद की शादी के लिए मांगी थी. उनकी इस पोस्ट पर हंगामा खड़ा हो गया, जिसके बाद उन्होंने जो सफाई दी, वो ज्यादा लोगों को रास नहीं आई. लॉरेन ने अपने फैसले को सही ठहराने के लिए थ्रेड्स पर एक के बाद एक पोस्ट किए. इसमें उन्होंने दावा किया कि लड़की ने पहले ही ढाई हफ्ते की छुट्टी ली थी. जब उसे छुट्टियों के दौरान काम के लिए किसी और को प्रशिक्षित करने को कहा गया, तो उसने ये भी नहीं किया. ऐसे में अगर उसे छुट्टी दे दी गई होती, तो कंपनी को नुकसान होता.
लोगों ने कहा- ‘हाय कितनी टॉक्सिक है ये’
लॉरेन की दलील से सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. बहुत से यूज़र्स ने कहा कि ये एक टॉक्सिक बॉस है और ऐसे लोगों के साथ कौन काम करना कोई भी पसंद नहीं करेगा. ऐसे लोग कर्मचारी की हितों का ख्याल नहीं रख पाते हैं. यूज़र्स ने कहा कि खुद की छुट्टी के लिए दूसरे को प्रशिक्षित करना कर्मचारी की ज़िम्मेदारी नहीं बल्कि कंपनी की ज़िम्मेदारी है. वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा अगर कोई कंपनी एक कर्मचारी के बिना नहीं चल सकती, तो इससे बड़ी नाकामयाबी कुछ नहीं.