भाजपा सांसद ने राष्ट्रीय महिला आयोग की तर्ज पर की मांग, पत्नियों से पीड़ित पतियों के लिए बने ‘पुरुष आयोग’

नई दिल्ली । लोकसभा में शुक्रवार को देश में राष्ट्रीय महिला आयोग की तर्ज पर पुरुष आयोग की स्थापना की मांग उठी। शून्यकाल में भाजपा के हरिनारायण राजभर ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि देश में महिला आयोग एवं अन्य वर्गों के लिए भी आयोग हैं। इसी तरह पुरुषों की समस्याओं को सुनने के लिए भी आयोग होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस तरह महिलाएं पीड़ित होती हैं, उसी तरह महिलाओं से भी पुरुष पीड़ित हैं और जेलों में बंद हैं। राजभर ने कहा, ‘मैं मांग करता हूं कि सरकार पुरुषों की समस्याओं को हल करने के लिए ‘पुरुष आयोग’ की स्थापना करे।’

शून्यकाल में ही आइएनएलडी के दुष्यंत चौटाला ने संविदा कर्मचारियों का विषय उठाते हुए कहा कि एनडीए सरकार आने से पहले भाजपा ने ठेका प्रथा समाप्त करने की बात कही थी। सरकार को अब इस दिशा में सोचना चाहिए।

Back to top button