अभी-अभी: गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में BJP को लगा बड़ा झटका, मिली सिर्फ इतनी सीट

New Delhi: हरियाणा में रूलिंग पार्टी भाजपा को गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. नगर निगम चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बजाय निर्दलीयों ने कब्ज़ा किया है.

 अभी-अभी: गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में BJP को लगा बड़ा झटका, मिली सिर्फ इतनी सीट

#Gurugram Municipal Corporation Election Result: BJP wins 13 out of 35 wards, 21 seats won by independent candidates, INLD wins 1 seat

35 वॉर्ड में हुए इन चुनावों में भाजपा को सिर्फ 13 सीट ही हाथ लगी हैं, जबकि अन्य 21 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम रहीं. इसके अलावा 1 सीट पर इनेलो उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

इस चुनाव में अधिकतर महिलाओं ने बाजी मारी है और 35 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है. बता दें कि गुरुग्राम में आज कई 35 सीटों पर चुनाव करवाए गए थे और मतदान के दिन ही मतगणना की गई. रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को करवाए गए इस चुनाव में 52.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया था.

इस बार 2017 के नगर निगम चुनाव में कुल 202 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. मतदान के लिए लगभग 1600 इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल हुआ. इस बार मतदाताओं ने अपने इलाके के मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट किया है. लोगों के मुताबिक बिजली, पानी, सड़क और सीवर गुरग्राम की बड़ी समस्याएं हैं. इससे पहले 2011 के निगम चुनाव में बीजेपी सिर्फ 4 सीट पर जीत पाई थी.

ये भी पढ़ें:- अभी-अभी: मुलायम सिंह यादव आज कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान, पत्रकारों को…

गौरतलब है कि गुरग्राम के 35 नगर निगम वार्डों में मतदाताओं की संख्या 5 लाख 58 हजार 884 के आसपास हैं. इन मतदाताओं में 2 लाख 92 हजार 938 पुरूष और 2 लाख 65 हजार 946 महिला मतदाता शामिल हैं. निगम चुनाव के लिए कुल 546 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. साथ ही 228 संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की सूची भी तैयार की गई थी. अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 हजार 600 पुलिसकर्मी तैनात रहे.

ये भी पढ़ें:-अभी-अभी हुआ बड़ा खुलासा: राम रहीम और राधे माँ निकले एक ही थाली के चट्टे-बट्टे, #Video में देखे राधे माँ का अश्लीलता वाला ये रूप

Back to top button