बिहार: राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे लालू-राबड़ी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 85 सदस्य शामिल हुए हैं। वहीं करीब 200 राज्य और जिला स्तर के नेता भी पूरे बिहार से इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं।
मिशन 2025 विधानसभा समेत कई मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पटना के होटल मौर्या में चल रही है। बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ उनकी उनकी पत्नी राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दकी, शिवानंद तिवारी समेत कई वरीय नेता पहुंचे हैं।
राजद की ओर से बताया गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 85 सदस्य शामिल हुए हैं। वहीं करीब 200 राज्य और जिला स्तर के नेता भी पूरे बिहार से इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर इस बैठक बातचीत चल रही है।