शलभ मणि का बड़ा बयान: सपा-बसपा की नीतियों के चलते घुसपैठियों ने बनाया UP ठिकाना

देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर योगी सरकार सतर्क है। पड़ोसी देशों से आने वाले घुसपैठियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों में प्रदेश मे 270 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा गया है। वहीं, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 75 घुसपैठियों को जेल भी भेजा गया है।

यह कहना है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी का। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की सुरक्षा भाजपा की प्राथमिकता है। राज्य सरकार ने भी प्रदेश में छिपे अवैध घुसपैठियों की पहचान करने और उनकी धरपकड़ करने का अभियान चला रखा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा-बसपा की सरकारों की तुष्टीकरण की नीति और लापरवाही से यूपी में भी तमाम घुसपैठियों ने ठिकाना बना लिया। इनमें बड़ी संख्या बांग्लादेशी नागरिकों की है। इनमें से बहुत से बांग्लादेशियों ने पिछली सरकारों में बीपीएल कार्ड से लेकर पहचान कार्ड और आधार कार्ड तक बनवा लिये थे।

सपा-बसपा की सरकारें हकीकत जानते हुए भी मौन रहीं। इसी का नतीजा रहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए अपराध करते रहे। कुछ समय पूर्व ही लखनऊ और प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में हुई वारदातों में इसके प्रमाण भी मिले थे।

Back to top button