भदईपुरा निवासी युवक पर मोदी मैदान में झोंका फायर, तीन आरोपितों पर FIR दर्ज

भदईपुरा निवासी युवक पर मोदी मैदान में फायर झोंक दिया गया। इससे वह बाल बाल बच गया। फायरिंग के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों को एकत्र होता देख कार सवार हमलावर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक भदईपुरा, वार्ड नंबर 14 निवासी अभिषेक यादव पुत्र दान सिंह ने बताया कि सोमवार रात वह किच्छा बाइपास रोड की ओर जा रहा था। इसी बीच मोदी मैदान के पास उसे कार सवार ट्रांजिट कैंप, जगतपुरा, वार्ड नंबर छह निवासी कौशल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा, डिबडिबा, बिलासपुर निवासी विक्की संधू और प्रीत ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उससे गालीगलौज कर दी। विरोध करने पर उसकी पिटाई करते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। इस हमले में वह बाल बाल बच गया।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर कार से फरार हो गए। देर रात अभिषेक यादव ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर सौंप आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभिषेक की शिकायत पर कौशल शर्मा, विक्की संधू और प्रीत के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच एसआई विजय सिंह को सौंपी गई है। बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।