बीच सड़क टॉपलेस हुई एक्ट्रेस ने किया कई नामों का किया खुलासा, दिया ये बड़ा बयान

तेलुगू फिल्म एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने शनिवार को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर कास्टिंग काउच होने का आरोप लगाया था। इसके चलते उन्होंने बीच सड़क पर टॉपलेस होकर विरोध किया था। उनका कहना था कि इतना यौन उत्पीड़न झेलने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला। इसके बाद श्री रेड्डी ने राणा दग्गुबती के भाई अभीराम दग्गुबती पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।बीच सड़क टॉपलेस हुई एक्ट्रेस ने किया कई नामों का किया खुलासा, दिया ये बड़ा बयान

एक इंटरव्यू में श्री रेड्डी ने अभिराम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अभिराम ने उनके साथ हैदराबाद के एक सरकारी स्टूडियो में यौन शोषण किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में श्री रेड्डी कहती नजर आ रही हैं कि सुरेश बाबू के छोटे बेटे ने मुझे धोखा दिया है।श्री रेड्डी ने बताया, ‘वो एक सरकारी स्टूडियो है और वहां पर टेलेंटेड लोगों का समर्थन किया जाता है। उन्हें इस स्टूडियो का सही तरह से इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन सुरेश बाबू का छोटा बेटा अभीराम मुझे उस स्टूडियो में लेकर गया और उसने मेरा यौन उत्पीड़न किया।’

श्री रेड्डी ने इंटरव्यू में कहा कि, ये सुरेश बाबू का बेटा अभिराम है और मैंने उसके बारे में काफी वक्त तक किसी को नहीं बताया। अभिराम क्या आपको शर्म नहीं आती? आपको पता है आपने स्टूडियो में किस तरह का व्यवहार किया था।’

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तेलुगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी उस वक्त सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने की वजह से प्रोटेस्ट किया था और इस प्रोटेस्ट के चलते वह टॉपलेस हो गईं थीं।

https://twitter.com/RightRamarao/status/983762941643079680

https://twitter.com/srireddyleaks/status/983927302475034624

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button