रूसी की वजह से हो रही है खुजली तो सिर पर लगाएं ये चीजें
सर्दी का मौसम आते ही हर कोई डैंड्रफ से परेशान हो जाता है। इस मौसम में भले ही कितना भी ध्यान रख लिया जाए लेकिन फिर भी स्कैल्प पर रूसी होने लगती है। इस रूसी का निपटारा सही समय पर न किया जाए तो कई बार सिर से खून भी आने लगता है। कई बार डैंड्रफ की वजह से सिर पर खुजली होने लगती है, जिस वजह से लोगों को शर्मिंदा होना पड़ता है।
ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको जरूर राहत मिलेगी। खास बात ये है कि जिन चीजों का इस्तेमाल करने के बारे में हम बताने जा रहे हैं, वो सभी घरेलू हैं। ऐसे में आपको इस्तेमाल से पहले बस एक बार पैच टेस्ट करना है, ताकि किसी तरह की एलर्जी का आपको खतरा न रहे और परेशानी से भी राहत मिल जाए।
नारियल तेल और नींबू का रस
हर घर में ये दोनों ही चीजें आपको आसानी से मिल जाएंगी। ऐसे में सबसे पहले 2-3 चम्मच नारियल तेल लें और उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में गुनगुने पानी से बाल धो लें। इससे आपको राहत मिल जाएगी।
एलोवेरा जेल
ये न सिर्फ सिर की खुजली दूर करेगा, बल्कि इससे रूसी हटाने में भी आपको मदद मिलेगी। इसके इस्तेमाल के लिए ताजा एलोवेरा जेल सिर की त्वचा पर लगाएं। 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो लें।
टी ट्री ऑयल
इसके इस्तेमाल से पहले आपको बस ये ध्यान रखना है कि कभी भी डायरेक्ट इसका इस्तेमाल सिर पर न करें। हमेशा 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल को किसी कैरियर ऑयल (जैसे नारियल तेल या बादाम तेल) में मिलाएं। इसके बाद इसे सिर पर हल्के हाथों से मसाज करें। ये मिश्रण सिर की खुजली को दूर करेगा।
बेकिंग सोडा
यदि आपकी रसोई में बेकिंग सोडा रखा है तो 1 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसके बाद इसे सिर पर लगाएं और 5-10 मिनट बाद धो लें। यह स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है और रूसी कम करता है। इससे खुजली में भी राहत मिलती है।
दही और मेथी का पेस्ट
इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको रातभर भीगे हुए मेथी के बीजों को पीसकर दही में मिलाना है। इसके बाद इसे सिर की त्वचा पर लगाएं और 30-40 मिनट बाद धो लें। ये सिर की खुजली को शांत करता है और स्कैल्प को पोषण देता है।
नीम का पेस्ट
यदि आपके घर के पास नीम का पेड़ लगा है तो उसके ताजे पत्ते तोड़ लाएं। इसके बाद नीम की पत्तियों को उबालकर उनका पेस्ट बनाएं या उबले हुए पानी से बाल धोएं। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो रूसी और सिर की खुजली कम करने में मददगार हैं।