B’Day Spl : इस खास मौके पर जानिए अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण खेर की लव स्टोरी

अनुपम खेर आज 64 साल के हो गए हैं। 7  मार्च 1955 को शिमला में अनुपम खेर का जन्म हुआ था। अपनी मेहनत और लाजवाब एक्टिंग के दम पर उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड में नाम नहीं कमाया बल्कि वो हॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आए। अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण खेर की लव स्टोरी काफी रोमाटिंक है, इस खास मौके पर जानिए उनकी प्रेम कहानी।B'Day Spl : इस खास मौके पर जानिए अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण खेर की लव स्टोरी

किरण और अनुपम खेर की मुलाकात चंढीगढ़ में हुई थी जहां दोनों एक थियेटर का हिस्सा था। दोनों तब पक्के दोस्त हुआ करते थे लेकिन ये रिश्ता तब मोहब्बत के आस-पास भी नहीं भटकता था। किरण और अनुपम के बीच इतनी पक्की दोस्ती थी कि उनके दरमियां ऐसा कुछ नहीं था, जो दोनों नहीं जानते थे। उस समय दोनों को क्या मालूम था कि ये दोस्ती एक दिन प्यार में बदल जाएगी।

गौतम से किरण ने लव मैरिज की थी लेकिन वो इस रिश्ते से खुश नहीं थीं। कुछ था जो उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था और वो इस रिश्ते से निकलना चाहती थीं। वहीं अनुपम खेर भी अपनी शादी में खुश नहीं थे। ये तब की बात है जब अनुपम और किरण दोनों ही एक दूसरे के सिर्फ दोस्त हुआ करते थे।

किरण और अनुपम दोनों अपनी-अपनी शादियों में जूझते हुए थियेटर करते रहे। दोनों कोलकाता में एक प्ले करने गए थे जब उन्हें पहली बार प्यार का एहसास हुआ। किरण खेर ने इस किस्से को लेकर कहा था, ‘अनुपम तब कुछ अलग लग रहे थे। उन्होंने किसी किसी फिल्म के लिए सिर मुंडवाया हुआ था। वो मेरे कमरे से जब लौटने लगा तो उसने मुझे देखा। उस पल में कुछ खास था दो हम दोनों ने महसूस किया था।’

अनुपम ने ही किरण से पहल अपने दिल की बात कही। एक दिन अनुपम किरण के घर आए और बोले कि वो उनसे बात करना चाहते हैं। जब किरण ने दरवाजा खोला तो अनुपम ने कहा, ‘मुझे लगता है मैं तुमसे प्यार करने लगा हूं।’ बस फिर क्या… किरण को भी महसूस हुआ कि इतने सालों की इस दोस्ती में कहीं न कहीं प्यार था।

किरण ने तब अपने पति को और अनुपम ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। इसके बाद दोनों ने 1985 में शादी कर ली। अनुपम ने किरण की पहली शादी से हुए बच्चे सिकंदर को अपना नाम दिया। काफी कम लोग ये जानते हैं कि सिकंदर अनुपम के बेटे नहीं हैं। किरण और अनुपम की अपनी कोई औलाद नहीं है।

किरण खेर खुद बताती हैं कि कॉलेज के दिनों में अनुपम खेर कॉलेज ग्रुप के ओपनिंग बैट्समैन हुआ करते थे और एक साथ कई लड़कियों के साथ फ्लर्ट किया करते थे। कॉलेज के दिनों में लड़कियां अनुपम की दीवानी हुआ करती थीं।

अनुपम की हंसी लड़कियों को बहुत पसंद थी, उसकी वजह से ही उन पर कई लड़कियां फिदा थीं, जो बाद में उनसे फंस भी गईं और उसने हंसा-हंसा के मुझे भी फंसा लिया। पहले हम दोस्त बने और जब तक हम दोस्ती को समझ पाते, हम प्यार में पड़ गए।’

Back to top button