वीडियो: BBL में नया प्रयोग देख पूरी दुनिया हुई हैरान, ऐसे हुआ टॉस

क्रिकेट में नए प्रयोग हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. मुकाबले की शुरुआत को रोचक बनाने के लिए परंपरागत तरीकों को अलविदा कहा जा रहा है. इसी कड़ी में ब्रिस्बेन में बुधवार को जो हुआ, वह क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचित कर गया.

दरअसल, 19 दिसंबर को प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियाई बीग बैश लीग (BBL 2018/19) का आगाज हुआ. इस टी-20 लीग के आठवें सीजन की शुरुआत ब्रिस्बेन हीट और पिछली चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर टीम के बीच मुकाबले से हुई.

हैरतअंगेज यह रहा कि दोनों टीम के कप्तान- क्रिस लिन (ब्रिस्बेन हीट) और कोलिन इनग्राम ( एडिलेड स्ट्राइकर) मैच से पहले टॉस के लिए जरूर गए, लेकिन टॉस सिक्का उछालकर नहीं, बल्कि बल्ला उछालकर हुआ.

बीच मैदान पर दोनों कप्तानों के सामने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने बल्ला उछाला और एडिलेड स्ट्राइकर के कप्तान कोलिन इनग्राम ने बल्ले वाला ऐतिहासिक टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया.

IPL की टीमों का हुआ पोस्टमार्टम, टीमों का हुआ ये हाल…

आईपीएल में क्रिस लिन फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स में हैं, जबकि कोलिन इनग्राम को एक दिन पहले  ही जयपुर में हुई नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.

 
Back to top button