IPL की टीमों का हुआ पोस्टमार्टम, टीमों का हुआ ये हाल…

IPL के 12वें सीजन के लिए जयपुर में लगा खिलाड़ियों का बाजार अब उठ चुका है. हर टीम ने अपनी स्ट्रेटजी और जरुरत के मुताबिक बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त की है. और, अब बड़ा सवाल ये है किस टीम में कितना दम है.

किंग्स XI पंजाब

IPL ऑक्शन में पंजाब ने सबसे बड़ा जुआ वरूण चक्रवर्ती और प्रभसिमरन सिंह जैसे भारतीय युवाओं पर भरोसा दिखाकर खेला है. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में सैम करन और हार्ड्स विल्जियॉन को खुद से जोड़ने का इनका दांव भी कामयाब रहा. कुल मिलाकर इस टीम ने सूझ-बूझ से अपनी स्ट्रेटजी को अंजाम दिया है.

ओपनर: क्रिस गेल, केएल राहुल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल

हॉकी विश्व कप के सफल आयोजन के लिए PM मोदी ने दी बधाई

मिडिल ऑर्डर: डेविड मिलर, करूण नायर, सरफराज खान, प्रभसिमरन सिंह, मोजेज हेनरिक्स, सैम करन

लोअर ऑर्डर: अंकित राजपूत, दर्शन नालकंडे, हार्ड्स विल्जियॉन, अर्शदीप सिंह, अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाई, आर. अश्विन, मुजीब-उर्र-रहमान, वरूण चक्रवर्ती, हरप्रीत बरार, मुरुगन अश्विन

कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL की पूर्व चैंपियन रही इस फ्रेंचाईजी को अपनी तरकस में ज्यादा तीरों की जरुरत नहीं थी. लिहाजा, इन्होंने उतने पर ही दाम लगाया जितने को इन्हें खरीदना था. टीम ने सबसे बड़ी बोली कैरेबियाई ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट पर लगाई तो मिचेल स्टार्क की कमी को ल्यूक फर्ग्यूसन के तौर पर पूरा करने की कोशिश की है.

ओपनर: रॉबिन उथप्पा, सुनील नरेन, क्रिस लिन

मिडिल ऑर्डर: शुभमन गिल, नितिश राणा, दिनेश कार्तिक, जोए डेनली, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, ल्यूक फर्ग्यूसन, श्रीकांत मुंडे, हैरी गुर्ने

लोअर ऑर्डर: कुलदीप यादव, पीयूष चावला, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्टजे, शिवम मावी, रिंकू सिंह, प्रसिद्द कृष्णा,

मुंबई इंडियंस

IPL की सबसे रसूखदार फ्रेंचाईजी मुंबई ने इस सीजन के लिए कोई ज्यादा बड़ी बोली नहीं लगाई. इस टीम ने पंजाब से निकाले गए युवराज सिंह को उनके बेस प्राइस पर खुद से जोड़ा तो वहीं लसिथ मलिंगा को भी बरकरार रखा है. टीम ने युवा टैलेंट में कश्मीर के उभरते क्रिकेटर और इरफान पठान की पाठशाला से क्रिकेट की एबीसी सीखने वाले राशिख डार को खरीदा है.

ओपनर: रोहित शर्मा, इशान किशन, एविन लुईस , आदित्य तारे

मिडिल ऑर्डर: सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पाड्या, केरॉन पोलार्ड, बेन कटिंग, अनमोलप्रीत सिंह, क्रुणाल पांड्या

लोअर ऑर्डर: जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, मयंक मार्कण्डेय, सिदेश लाड, एडम मिल्ने, बेहरनड्रॉफ, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, राशिख डार, पंकज जयसवाल, बरिंदर सरां, मिशेल मैक्लेंघन

चेन्नई सुपरकिंग्स

IPL की डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स पहले से ही इतनी बैलेंस थी कि उसे ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगाने की जरुरत ही नहीं थी. इस टीम ने एक बड़ा दांव अपने पुराने साथी गेंदबाज मोहित शर्मा को खुद से जोड़कर खेला.

ओपनर: मुरली विजय, फैफ डूप्लेसिस, शेन वॉटसन

मिडिल ऑर्डर:  धोनी, रैना, रायडू, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, डेविड विली

लोअर ऑर्डर: हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मिशेल सैंटनर, लुंगी नगीदी, दीपक चाहर, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोनू कुमार, रीतूराज गायकवाड़, ध्रुव शोरे, एन. जगदीशन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL 2019 के ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चे थे उस शिमरॉन हेटमायर को RCB अपने खेमें से जोड़ने में कामयाब रहा. इसके अलावा इस टीम ने शिवम दुबे जैसे युवा स्टार पर 5 करोड़ का बड़ा जुआ खेला है.  विराट की कमान में ये टीम बैलेंस तो दिख रही है लेकिन इस बार भी सवाल वही होगा क्या ये टीम IPL के चोकर्स होने का दाग धो पाएगी.

ओपनर: पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली

मिडिल ऑर्डर: शिवम दुबे, हेनरिक्स क्लासेन, शिमरॉन हेटमायर, पवन नेगी, मिलिंद कुमार, गुरकीरत मान, मोइन अली, कॉलिन-डि- ग्रैंडहोमी, देवदत्त पडीक्कल, आकाशदीप नाथ

लोअर ऑर्डर: युजवेंद्र चहल, टिम साउदी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, कॉल्टर नाइल, हिम्मत सिंह, मोहम्मद  सिराज

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान की टीम हमेशा से ही IPL में अपनी फाइटिंग स्प्रिट के लिए जानी जाती है और इस बार भी इस फ्रेंचाईजी ने उसी को नजर में रखते हुए खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाया है. जयदेव उनादकट को रिलीज करने के बाद एक बार फिर इस टीम ने उन्हें खुद से जोड़ा है. हालांकि इस बार उसे रकम कम देनी पड़ी. वहीं वरूण एरॉन और ओसाने थॉमस के जुड़ने से टीम की गेंदबाजी को नई ताकत मिली है.

ओपनर: रहाणे, के.गॉथम, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी

मिडिल ऑर्डर: स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस्थॉन टर्नर, मनन वोहरा, ल्याम लिविंगस्टोन, प्रशांत चोपड़ा, एस. मिधुन, महिपाल लोरमोर, रियान प्रयाग

लोअर ऑर्डर: ईश सोढी, जोफ्रा आर्चर, वरूण एरॉन, ओसाने थॉमस, जयदेव उनादकट

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स ने अपनी पलटन में ज्यादा फेरबदल नहीं किया है. इस टीम ने शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्टिन गुप्टिल को उनके बेस प्राइस पर खुद से जोड़ा है तो वहीं विकेट कीपर के तौर पर रिद्धिमान साहा को बरकरार रखा है. विदेशी खिलाड़ियों में इस टीम ने इंग्लैंड के जॉनी बेस्टो पर दांव लगाया है.

ओपनर: डेविड वॉर्नर, मार्टिन गुप्टिल, श्रीवत्स गोस्वामी

मिडिल ऑर्डर: शकीब-अल-हसन, यूसुफ पठान, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, बिली स्टेनलेक

लोअर ऑर्डर: राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, दीपक हुडा, टी. नटराजन, सिदार्थ कौल, खलील अहमद, बेसिल थंपी, संदीप शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स

IPL इतिहास की सबसे फिसड्डी टीम मानी जाती रही है दिल्ली. इस टीम नेे कलेवर और फ्लेवर तो कई बार बदले पर मैदान पर इनके प्रदर्शन में उसका असर नहीं दिखा. शिख धवन की घर वापसी से इस बार इस टीम की ओपनिंग दुरुस्त दिख रही है. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में हनुमा विहारी और कॉलिन इंग्राम भी बढ़िया टेक है.

ओपनर: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, मंजोत कालरा

मिडिल ऑर्डर: श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, मनीष पांडे, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, हनुमा विहारी, कॉलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, जसज सक्सेना, अंकुश बैंस

लोअर ऑर्डर: अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, संदीर लमिच्छाने, ट्रेंट बोल्ट, कैगिसो रबाडा, नाथू सिंह, ईशांत शर्मा

Back to top button