फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया, मैक्सवेल बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत हासिल की. बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम डकवर्थ लुइस नियम से जीती है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 विकेट खोकर मैच जीत गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए डी आर्क शॉर्ट ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं ग्लैन मैक्सवेल को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो ओपनिंग करने आए. इस दौरान गुप्टिल 21 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. वहीं मुनरो 29 रन बनाकर केन रिचर्डसन की गेंद का शिकार बने. कप्तान केन विलियमसन महज 9 रन बनाकर एस्टन एगर की गेंद पर बोल्ड हो गए. टीम के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर ने 43 रन की नाबाद पारी खेली. मिचेल सेंटेनर बिना खाता खोले पहली गेंद पर ही आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए एस्टन एगर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. एगर को ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया. केन रिचर्डसन ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. एन्ड्रुय टाय ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं मार्कस स्टोयनिस और बिली स्टैनलैक ने 1-1 विकेट लिया.

टोक्यो ओलिंपिक में ये बड़ा कमाल करना चाहती हैं सिंधु

इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर और डी आर्क शॉर्ट ओपनिंग करने आए. वॉर्नर 25 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए. वहीं शॉर्ट ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली. शॉर्ट ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 6 चौके जड़े. एस्टन एगर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम के दिग्गज खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने 20 रन की नाबाद पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. मैक्सवेल ने इस सीरीज के 233 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटेनर और कॉलिन मुनरो ने 1-1 विकेट हासिल किए.

 
 
 
Back to top button