अाज लखनऊ सहित प्रदेश भर में निकलेगी अटल जी की अस्थि कलश यात्रा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बुधवार को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश प्राप्त किया। इसी के साथ यूपी भाजपा ने अटलजी की अस्थिकलश यात्रा आज शुरू कर दी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के परिवारीजन उपस्थित रहे। गुरुवार को अस्थि कलश लखनऊ लाया जा रहा है। इसके बाद प्रदेश की विभिन्न नदियों में उनका विसर्जन किया जाएगा।अाज लखनऊ सहित प्रदेश भर में निकलेगी अटल जी की अस्थि कलश यात्रा

पूरा राष्ट्र शोकाकुल

अस्थि कलश प्राप्त करने के बाद डॉ. पाण्डेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से न केवल भारतीय जनता पार्टी परिवार, बल्कि पूरा राष्ट्र शोकाकुल है। पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राजनाथ सिंह और महेंद्रनाथ पाण्डेय अटलजी परिवारीजन के साथ अस्थि कलश लेकर गुरुवार 11.45 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, लखनऊ पहुंचेंगे। अस्थि विसर्जन से पहले गुरुवार को झूलेलाल पार्क, गोमती तट पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा होगी। अस्थि कलश के एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक अस्थि कलश को लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों व सामाजिक संगठनों के लोग अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी को श्रद्धांजलि देंगे।

अस्थि कलश पर श्रद्धासुमन

मुख्य मार्ग कानपुर रोड, पुरानी चुंगी, अवध चौराहा, आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया, मवैया, चारबाग स्टेशन के सामने, बासमंडी चौराहा, लालकुआं, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा सहित कई अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये जाएंगे। इसके बाद अस्थि कलश पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने से होते हुए निकलेगा। प्रदेश कार्यालय से अस्थि कलश के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समाज के विभिन्न वर्गों व सामाजिक संगठनों के लोग पद यात्रा करते हुए नगर निगम, नावेल्टी चौराहा, हजरतगंज कोतवाली, सुभाष चौराहा होते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचेंगे। झूलेलाल पार्क में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि विसर्जन गोमती नदी में किया जाएगा।

अस्थि कलश यात्रा से पहले बंद करें स्कूल

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार को निकलेगी। ऐसे में स्कूली बच्चों को असुविधा का सामना न करना पड़े बीएसए ने विद्यालयों में जल्द छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख नेताओं की अगुआई में अस्थि कलश यात्रा करीब डेढ़ दर्जन प्रमुख चौराहों और क्षेत्रों से गुजरते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचेगी। ऐसे में लखनऊ में रूट डायवर्जन भी रहेगा। लिहाजा स्कूली बच्चों के लिए दिक्कत हो सकती है। बीएसए डॉ. अमरकांत ने गुरुवार को शहर के स्कूलों में आंशिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी शासकीय, परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों को कलश यात्रा शुरू होने के तय समय 11 बजे से पहले छुट्टी के निर्देश दिए।

Back to top button