एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, चांदी भी 50 रुपये चढ़ी

वैश्विक बाजारों से तेजी के संकेत मिलने और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग निकलने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने का भाव 85 रुपये बढ़कर 31,835 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग जारी रहने से चांदी का भाव भी 50 रुपये बढ़कर 39,600 रुपये किलो पर पहुंच गया. बाजार सूत्रों के अनुसार सर्राफा बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तेज होने की आशंका में अमेरिकी डॉलर में गिरावट का रुख है जबकि दूसरी तरफ सोने में निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है. वैश्विक बाजारों में शुक्रवार को न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.37 प्रतिशत बढ़कर 1,346.80 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 1.13 प्रतिशत बढ़कर 16.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 

बाजार सूत्रों के मुताबिक स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग निकलने से भी कीमती धातुओं को समर्थन मिला और भाव एक माह के उच्चस्तर पर पहुंच गये. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता के सोने का भाव 85 रुपये बढ़कर 31,835 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का भाव भी इतनी ही तेजी के साथ 31,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया. शुक्रवार को भी सोने का भाव 250 रुपये चढ़ा है.

उद्योगपतियों पर कितना कर्ज, सिर्फ 2 बैंकों ने ही दी जानकारी

गिन्नी का भाव, हालांकि, 24,800 रुपये के पूर्वस्तर पर टिका रहा. चांदी में भी तेजी का रुख रहा. हाजिर चांदी का भाव 50 रुपये बढ़कर 39,600 रुपये किलो और साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 115 रुपये चढ़कर 38,895 रुपये किलो पर बोला गया. चांदी सिक्का, लिवाली 74,000 रुपये और बिकवाली 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा.

Back to top button