अयोध्या में रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाएं हुईं दुरुस्त : अनूप चौधरी

लखनऊ : सदस्य सलाहकार समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार तथा तत्कालीन प्रदेश प्रभारी महाराष्ट्र भारतीय जनता (एस.सी.मोर्चा) ने कहा है कि हाल ही में मैंने जनपद अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया था, जिसमें सोहावल, देवराकोट, बडागांव आदि छोटे रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने प्रतिक्षालय, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था नहीं थी। इसकी सूचना मैंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को दी थी। सूचना मिलने के कुछ दिन के भीतर ही सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, कुर्सी, हवा पंखा, पानी पीने के लिए नल हैंडपंप, शौचालय आदि का कार्य पूरा कर दिया गया है।

अनूप चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का हर क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है। लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय, पथ अंत्योदय का संकल्प पूरा हो रहा है। मोदी सरकार आम जनमानस के हितों के लिए सदैव तत्पर है। गांव से लेकर शहर सभी क्षेत्रों के चौमुखी विकास हेतु भारतीय रेल राष्ट्र को समर्पित है। इसके लिए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को बहुत—बहुत धन्यवाद देता हूं।

Back to top button