रिश्वत लेते पकड़े गए सेना प्रमुख किम जोंग ने किया बर्खास्‍त

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने सेना प्रमुख ह्वांग प्योंग सो को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह रिश्वत लेते पकड़े गए थे। ह्वांग को भ्रष्टाचार के चलते पद से हटाए जाने की खबर सबसे पहले दक्षिण कोरियाई मीडिया ने दी थी। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि कर दी।

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को सेना के स्थापना दिवस पर सैन्य परेड के जरिये अपनी ताकत दिखाई थी। राजधानी प्योंगयांग में हुई इस परेड में सशस्त्र बलों के मंत्री किम जोंग गैक को वाइस मार्शल और सेना के जनरल पॉलिटिकल ब्यूरो के निदेशक के तौर पर पेश किया गया। पहले यह पद ह्वांग के पास था।

पीएम मोदी की फिलीस्तीन यात्रा, रामल्लाह में अब्बास करेंगे स्वागत

जनरल पॉलिटिकल ब्यूरो उत्तर कोरिया की सबसे ताकतवर सैन्य संस्था है। करीब 13 लाख सैनिकों वाली उत्तर कोरिया की सेना के अधिकारियों की तैनाती यही करती है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के अनुसार ह्वांग को जांच के बाद हटाया गया और उन्हें दोबारा शिक्षा के लिए सैन्य स्कूल भेजा गया है।

Back to top button