अर्जुन चौटाला का आरोप: एचएयू के कुलपति ने स्वामीनाथन अवॉर्ड मिलने का भ्रामक प्रचार किया

रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने शून्यकाल में आरोप लगाया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के कुलपति बीआर कांबोज को स्वामीनाथन अवॉर्ड की भ्रामक सूचना प्रचारित की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने यह अवॉर्ड पांच हजार रुपये में एक निजी संस्था से खरीदा है। विडंबना यह है कि इसकी तारीफ मुख्यमंत्री तक ने की और इस भ्रामक प्रचार को भाजपा सरकार ने भी आगे बढ़ाया। सूचना विभाग की वेबसाइट पर डाल दिया गया।
चौटाला ने दावा किया कि यह अवॉर्ड फर्जी है, जिसे कुलपति ने एक अनधिकृत संस्था एग्रीमीट फाउंडेशन से लिया है। असली स्वामीनाथन अवॉर्ड कृषि विज्ञान उन्नति ट्रस्ट, दिल्ली की ओर से दिया जाता है, जो आज तक सिर्फ 13 लोगों को दिया गया है। इन 13 लोगों में एचएयू के कुलपति का नाम नहीं है। अर्जुन चौटाला ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को कुलपति पद पर चार साल के लिए और विस्तार देना सरकार और विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं, बल्कि लाखों बच्चों के लिए भी गलत संदेश देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत एचएयू के कुलपति पर कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे और भी कई विश्वविद्यालय हैं, जहां अयोग्य लोगों को कुलपति लगाया गया है। उन्होंने झूठे दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं। सरकार को इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। एमडी यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के पेपर लीक हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील कि सभी विश्वविद्यालयों की नियुक्तियों पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे।
वीसी भ्रष्ट और तानाशाह : कादियान
बेरी से कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का नाम लिए बगैर उन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एचएयू के कुलपति भ्रष्ट व तानाशाह हैं, सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। कुलपति के तंग करने के कारण प्रदेश की बेटी दिव्या फोगाट ने आत्महत्या कर ली। वीसी बगैर गलती छुट्टी की अर्जी भी लिख दे तो उनका वे मान जाएं। कादियान ने शिक्षा मंत्री से कुलपति की जांच कराने की मांग की।