शराब पीने वालों के लिए एक और बुरी खबर, अब खरीदने से पहले सोचेंगे 100 बार

अप्रैल का महीना शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर लेकर आ रहा है। जिसके बाद शराब खरीदने से पहले सौ बार सोचेंगे। अप्रैल माह से उत्तराखंड में शराब 15 फीसदी तक महंगी हो जाएगी। नई आबकारी नीति में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का जो प्रावधान किया है उसका शराब की कीमतों पर भी असर पड़ेगा।

शराब पीने वालों के लिए एक और बुरी खबर, अब खरीदने से पहले सोचेंगे 100 बारकैंटीन से मिलने वाली शराब भी 10 फीसदी तक महंगी हो जाएगी, क्योंकि सरकार ने इस पर 10 फीसदी असेस्मेंट फीस लगाने का फैसला लिया है। शराब की ठेकों की आनलाइन नीलामी आधार मूल्य निर्धारित करने के बाद की जाएगी।

प्रदेश मंत्रिमंडल ने सोमवार को नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। शासन स्तर पर नई आबकारी नीति की अधिसूचना जारी करने की तैयारी की जा रही है। नई आबकारी नीति में शराब की कीमतों को यूपी के बराबर रखने कोशिश की गई है, ताकि वहां से तस्करी नहीं होने पाए।

Back to top button