अमिताभ ने शेयर की ये शानदार कविता, देखे वीडियो…
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फ़िल्म चेहरे सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। अमिताभ फ़िल्म फ़िलहाल सोशल मीडिया के ज़रिए फ़िल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इसके लिए बिग बी चेहरे को केंद्र में रखकर कविताएं कह रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जा रहा है। अमिताभ की ऐसी ही एक कविता फ़िल्म की सह निर्माता कम्पनी आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स ने यू-ट्यूब पर शेयर की है।
इस कविता में अमिताभ के चेहरे पर भावों का उतार-चढ़ाव देखने लायक है। अमिताभ अपनी ख़ास आवाज़ में बोलते हैं- चेहरे अलग-अलग… चेहरे की अलग फितरत है… कोई चेहरे को पढ़े, बस यही चेहरे की हसरत है…चेहरे के पीछे कितने चेहरे… पता नहीं चलता हमें… चेहरे पर चेहरे, चेहरे पर चढ़ी चेहरे की परत है…चेहरे को भुला पाना मुश्किल है चेहरे के लिए…चेहरे का पाना ही चेहरे का एक मक़सद है…
बता दें, चेहरे में अमिताभ और इमरान के अलावा क्रिस्टल डिसूज़ा, रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर, रघुबीर यादव और धृतिमान चटर्जी प्रमुख किरदारों में हैं। बता दें, चेहरे का टाइटल ट्रैक भी एक कविता के ज़रिए ही पेश किया गया था, जिसमें सिर्फ़ अमिताभ बच्चन नज़र आये थे। इस गाने को कूकी गुलाटी ने निर्देशित किया था।
चेहरे एक मिस्ट्री-थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने एक वकील का किरदार निभाया है, जबकि इमरान हाशमी बिज़नेसमैन के रोल में हैं। दर्शक पूरे दो साल बाद बिग बी को इस फ़िल्म के ज़रिए बड़े पर्दे पर देख रहे हैं। सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली अमिताभ की आख़िरी फ़िल्म बदला है, जो 2019 में आयी थी।
यह भी एक थ्रिलर फ़िल्म थी, जो स्पेनिश भाषा की फ़िल्म द इनविज़िबल गेस्ट का रीमेक थी। 2020 में अमिताभ और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी। चेहरे में अमिताभ और इमरान की जोड़ी पहली बार एक साथ पर्दे पर दिखायी दी है। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में नाम आने के बाद रिया की यह पहली रिलीज़ है।