अखिलेश ने कांफ्रेंस में कहा योगी सरकार के 6 महीने के कामकाज को लेकर कुछ ऐसा…

  • लखनऊ. योगी सरकार के 6 महीना पूरा होने पर अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार ने व्हाइट पेपर की किताब जनता के सामने रखी है। किताब मैंने पढ़ी है, सरकार के कामकाज पर मैं कह सकता हूं- ये सफेद झूठ या व्हाइट लाइज (white lies) की बुक है।” 
    अखिलेश ने कांफ्रेंस में कहा योगी सरकार के 6 महीने के कामकाज को लेकर कुछ ऐसा...

    व्हाइट पेपर लाने में 6 महीने लग गए…

    – अखिलेश यादव ने कहा, “मुझसे कोई कहे पूजा करो, मैं नहीं कर सकता। इसी तरह सीएम भी सरकारी कामकाज से दूर हैं। क्या वजह है कि सरकार को 6 महीने लग गए व्हाइट पेपर लाने में ? अखिलेश ने गालिब का शेर भी पढ़ा। कहा, “उम्र भर हम यही गलती करते रहे, धूल चेहरे पे थी और हम आईना साफ करते रहे।”

    किसानों के साथ मजाक हुआ

    – किसानों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ” उनके साथ मजाक हुआ है। सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। इनके लोगों ने घर-घर जा कर कहा- कर्ज भी माफ होगा और घर भी दिया जाएगा। अब सच्चाई आपके सामने है।”
    – “किसान खुद कह रहा है, उसके साथ मजाक हुआ है। कुछ सर्टिफिकेट सीएम खुद देख लेते। उन्होंने उपलब्धि की खुशी में यह देखा ही नहीं। कर्ज पूरा माफ होना चाहिए था। लगता है जब सर्टिफिकेट बने थे, कुछ लोग सो गए होंगे, छपे होंगे तब भी सो गए होंगे, बांटा तब भी आंख बंद थी। गन्ना मंत्री के क्षेत्र में ही कई चीनी मिलों ने पैसा नहीं दिया है। गन्ना किसानों से भी झूठ बोला।”

    मेट्रो बीजेपी का सपना कैसे हो सकता है?

    – अखिलेश बोले, ” व्हाइट पेपर में पहले पन्ने पर हमारी ही बात हुई है। मेट्रो बीजेपी का सपना कैसे हो सकता है? टीवी और रेडियो पर देखा सुना। कहा गया- बीजेपी ने सपना देखा और मेट्रो जमीन पर उतार दी। खुली आंखों से सपना देखते हैं क्या?”
    – “हमें इंतजार रहेगा झांसी और गोरखपुर में मेट्रो कब बनेगा? सुना है जो एक्सप्रेस-वे झांसी जाने वाला है। वह इटावा होते हुए आगरा से जाएगा। जो अधिकारी हमें कहते थे कि हम आपके वफादार हैं, वही हमारे प्रेजेंटेशन बीजेपी को दिखाते थे। हम दो एयरपोर्ट मांग रहे थे। हमें NOC नहीं दी गई। जेवर और आगरा में एयरपोर्ट बनाना चाहते थे।”

    हमारे MLC ले गए, धन्यवाद भी नहीं दिया

    – सपा अध्यक्ष ने कहा, “दुग्ध विकास में अमूल के दो प्लांट लगाए थे। आप जो छाछ पिए थे, कम से उसका धन्यवाद तो दे देते। हमारे एमएलसी ले लिए औए उसका भी धन्यवाद नहीं दिया।”

    बीजेपी ने कानून-व्यवस्था को बर्बाद किया

    – अखिलेश ने कानून-व्यवस्था पर भी निशाना साधा। कहा, “जिस समय सीएम कानून व्यवस्था की बात कर रहे थे। उस समय अजगैन में सर्राफा व्यापारी की हत्या हो गई थी। हंगामा हो गया था। पुलिस पिट रही है। लूट, हत्या और रेप अब चरम पर है। पुलिस को जो काम करना चाहिए। वह नहीं किया है। बीजेपी ने कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया।”

    इसे भी देखें:- अभी-अभी: इस्तीफा देंगे सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्या…!

    बच्चों से कभी भेदभाव नहीं किया

    – “हमने बच्चों में कभी भेदभाव नही किया। सीएम अपने क्षेत्र में काम क्यों नही कर रहे हैं…पीजीआई जैसी सुविधाएं क्यों नहीं दे रहे गोरखपुर में। आप कितने मेडिकल कॉलेज बनाओगे। आपने लोहिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर दिया, जिसे हम कर चुके थे। सीएम अपने ही जिले में 500 बेड का अस्पताल बना रहा थे, लेकिन कम्प्लीट नहीं करा पा रहे हैं।”

    गड्ढ़ामुक्त सड़कों की जांच कौन करेगा?

    – अखिलेश ने कहा, “गड्ढा मुक्त सड़क पर जांच करने को सीएम ने कहा है। अब क्या सीएम, डिप्टी सीएम की जांच करेगा। यह तो 2 इंजन वाली सरकार है, इसे तेज चलना चाहिए।”

    सभी योजनाओं की जांच चल रही है

    – सपा अध्यक्ष बोले, “सब योजनाओं की जांच चल रही है। रिवर फ्रंट हमने साबरमती से बढ़िया बना दिया था, हमारे पीछे पड़े हैं। वृन्दावन के घाट लखनऊ से बेहतर बन जाते, लेकिन उसे भी रोक दिया। हमने ज्यादा बजट दिया था या सीएम ने ज्यादा बजट दिया, धार्मिक नगरी के लिए। इसकी जांच करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने धर्म का ठेका ले रखा है।”

    शिक्षामित्र इतने बेइज्जत कभी नहीं हुए

    – बेसिक शिक्षा पर व्हाइट पेपर पर अखिलेश ने कहा, “हमने गर्म खाना देने को कहा था, लेकिन अब सरकार नहीं दे पा रही। फल बंद कर दिया। जितना शिक्षामित्र इस सरकार में बेइज्जत हुए हैं, उतना अब तक नहीं हुए थे।”

    बीजेपी विकास की बात क्यों करती है

    – अखिलेश ने कहा, “बीजेपी से विकास की बात क्यों कर रहे हैं, क्योंकि विकास इनका मुद्दा नहीं है। चुनाव के समय यह कोई बहकाने वाली बात करेंगे और हम सब भूल जाएंगे। इस सरकार से विकास की उम्मीद न करो। यह कुछ अफीम देंगे, सब बहक जाएंगे। खनन में सरकार के ही कुछ लोग लगे हैं। यह बंद करना है तो सरकार को पूरी ताकत लगानी पड़ेगी।”

    बिजली का कितना कोटा बढ़ा?

    – सपा लीडर ने कहा, “बिजली पर सीएम ने कहा कि हमने कई करोड़ गांव में बिजली पहुंच दी है, लेकिन लखनऊ में ही कितनी बिजली जाती है। सबको मालूम है, बीजेपी के बनारस के विधायक धरने पर बैठ गए थे। हमने बुलाकर पूछा, उन्होंने कहा, पीएम का क्षेत्र है, 24 घंटे बिजली चाहिए। हमने दिया और कहा था- यूपी का कोटा बढ़वा दो। अब हम जानना चाहते हैं- कितना कोटा बढ़ा है।”

    सीएम मेरे घर आएं, पेड़ दिखाऊंगा

    – “सीएम खेती के बारे में जानना चाहते हैं। मेरे घर आ जाएं…उनको पेड़ दिखाऊंगा। अगर बता दें की कौन सा फल आएगा तो मान जाऊंगा। हमसे कोई ये ना कहे कि हम किसान के बारे में नही जानते। लाॅयन सफारी में पहली बार ब्रीडिंग हो गई है। हमें NOC के लिए भटकना पड़ता था। अधिकारियों को हवाई जहाज से भेजते थे।”

    तुष्टिकरण में आप क्यों फंस गए?

    – अखिलेश बोले, “अल्पसंख्यक कल्याण के बारे में बहुत चिंता है। क्या यह भी तुष्टिकरण में फंस गए हैं। पार्क बनाया, पहले वहां बीएसपी आती थी, अब बीजेपी वाले फ्रेश एयर लेने के लिए आते हैं।”

     जाति के आधार पर दिया तो वापस ले लो अवॉर्ड

    – “रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड हमने शुरू किया था। इसमें सहयोग डिंपल यादव ने किया था। इन्हें लगता है कि हम जाति के आधार पर देते हैं तो अवॉर्ड वापस ले लो। गोरखपुर में चिड़ियाघर बन रहा है। उसे बेहतर बना दो।”
    – “मथुरा जवाहरबाग कांड में सपा सरकार ने बेहतर काम करते हुए पार्क खाली कराया। हमने अधिकारियों को पेरिस भेजा था, उसे बेहतर बनाने के लिए।”

    सरकार बताए, कैसे बनेंगे स्कूल?

    – अखिलेश बोले, “सैनिक स्कूल से आए थे। अब सरकार बताए कैसे बनेंगे स्कूल। जो यूनिवर्सिटी का पैसा मिला उसे भी काट दिया। हमने गोरखपुर में भी नेपाली बच्चों के लिए हॉस्टल दिया था। एकेटीयू में हमने कलाम साहब की याद में म्यूजियम बनाया और उद्घाटन आपने किया, लेकिन नाम भी नहीं लिया।”
    – “दस हजार से ज्यादा गाड़ियां एक्सप्रेस वे पर चल रही है। मेहरबानी करके गाय माता को सड़क से हटा दो, लोग सुरक्षित भी रहेंगे।”

    मुलायम पर साधी चुप्पी

    – जब अखिलेश से पूछा गया कि 23 अक्टूबर को राज्य अधिवेशन और 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय अधिवेशन में क्या मुलायम को बुलाया जाएगा, तो इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली। सिर्फ इतना कहा, “नेताजी हमारे पिता हैं और जो कुछ है वह पॉलिटिकल है।” 
Back to top button