अजिंक्य रहाणे के पिता ने महिला को कुचला, महिला की हुई मौत

इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के पिता ने शुक्रवार सुबह एक महिला को कार से कुचल दिया. महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.अजिंक्य रहाणे

पुलिस ने अजिंक्य रहाणे के पिता मधुकर बाबूराव रहाणे को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि मधुकर रहाणे सुबह चार बजे कोल्हापुर से नेशनल हाईवे 4 पर अपनी हुंडई आई-20 से जा रहे थे.  

तभी उनकी गाड़ी कंगले के पास अनियंत्रित हो गई और आशा कांबले नाम की महिला को टक्कर मार दी. गाड़ी की गति तेज होने के वजह से महिला बुरी तरह घायल हो गई. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन वो बच नहीं सकी.

शूटिंग चैंपियनशिप में 8 गोल्ड मेडल जीतकर मेहुली घोष ने बनाया रिकॉर्ड

पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ उस समय रहाणे का पूरा परिवार कार में ही था. सभी कोल्हापुर से मुंबई की ओर जा रहे थे.

हादसे के बाद लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. कोल्हापुर पुलिस ने आरोपी बाबूराव रहाणे के खिलाफ धारा 304a,337,338,279और 184.MV Act. के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल जांच जारी है.

बता दें कि अजिंक्य रहाणे फिलहाल श्रीलंका दौरे कर हैं. वे कल ही अगले मैच के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे थे.

Back to top button