कानपुर से देश के इन चार बड़े शहरों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा, ये है शेड्यूल

सर्दी में 28 अक्तूबर से कानपुर से देश के चार अन्य बड़े शहरों वाराणसी, बरेली, मुम्बई और कोलकाता के लिए घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। इन उड़ानों का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक रहेगा।

शनिवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विंटर सीजन की घरेलू उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया। शेड्यूल 28 अक्तूबर से 30 मार्च, 15 नवंबर से 30 मार्च और 20 नवंबर से 30 मार्च तक अलग-अलग रहेगा। 

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार जाड़े की इन उड़ानों में स्पाइस जेट, इंडिगो, एयर उड़ीसा सहित कई हवाई जहाज कंपनियां अपनी सेवाएं देेंगी। इन विमानों के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अथॉरिटी निदेशक जमील खालिक ने बताया कि विंटर सीजन की इन उड़ानों के लिए एयरपोर्ट तैयार किया जा रहा है। 
 

विंटर सीजन की उड़ानों का शेड्यूल 
(28 अक्तूबर से 30 मार्च के बीच रोजाना)
– पहला हवाई जहाज सुबह सात बजे दिल्ली से कानपुर पहुंचेगा, फिर यहां से 7.20 बजे बनारस के लिए रवाना होगा।
– दूसरा हवाई जहाज सुबह वाराणसी से 9.30 बजे कानपुर पहुंचेगा, 9.50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा
– तीसरा हवाई जहाज दिल्ली से 12 बजे कानपुर पहुंचेगा, 12.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा
– चौथा हवाई जहाज मुम्बई से 2.15 बजे कानपुर पहुंचेगा, 2.45 बजे मुम्बई के लिए रवाना होगा
– पांचवां विमान कोलकाता से 4.20 बजे कानपुर पहुंचेगा, 4.50 बजे कोलकाता के लिए रवाना होगा

15 नवंबर से 30 मार्च के बीच शेड्यूल
बरेली से हवाई जहाज सुबह 10.15 बजे कानपुर पहुंचेगा, 11.00 बजे कानपुर से बरेली के लिए रवाना होगा। पहले वाली बाकी उड़ानें चलती रहेंगी।

20 नवंबर से 30 मार्च के बीच रोजाना
दिल्ली से हवाई जहाज 1.40 बजे कानपुर पहुंचेगा, 2.10 कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगा

विंटर सीजन में बंद रहेगी अभी चल रही हवाई सेवा 
कानपुर। विंटर सीजन की उड़ानें शुरू होने के बाद वर्तमान में दिल्ली के लिए चल रही स्पाइस जेट की हवाई सेवा का संचालन बंद हो जाएगा। इसे भी विंटर सीजन के शेड्यूल में शामिल कर दिया जाएगा।

पूरे विंटर सीजन के लिए एक ही शेड्यूल होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी निदेशक ने बताया कि विंटर सीजन समाप्त होने के बाद फिर से दोपहर की उड़ान के विषय में नया शेड्यूल जारी होगा।

Back to top button