एयर इंडिया ने बनाया इतिहास, इस्राइल उड़ान के लिए सऊदी हवाई क्षेत्र का किया उपयोग

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की इस्राइल के लिए पहली उड़ान तेल अवीव पहुंच गई. सऊदी अरब द्वारा इस्राइल जाने वाली वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने के बाद यात्रा के समय में कमी आई है. इसी साथ अरब साम्राज्य और यहूदी देश के बीच संबंध सुधरने के भी संकेत हैं. भारत और इस्राइल के बीच व्यक्तिगत संपर्क और राजनयिक संबंधों की नई शुरुआत की घोषणा के साथ एयर इंडिया ने नई दिल्ली से तेल अवीव के बीच कलउड़ान सेवा शुरू की. एयरलाइन सप्ताह में तीन दिन इस उड़ान का परिचालन करेगी. सऊदी अरब ने एयर इंडिया को अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद नई दिल्ली और तेल अवीव की बीच की दूरी 7.25 घंटे में तय होगी, जो कि दूसरी कंपनी की उड़ान की तुलना में करीब 2.10 घंटे कम है.

पीएम मोदी 15 लाख NCC कैडेट्स से जल्‍द कर सकते हैं संवाद

एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 139 कल रात10 बजकर 15 मिनट (इस्राइली समयानुसार) पर तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उतरी. इस्राइल के पर्यटन मंत्री यारिव लेविन ने कहा, ” यह वास्तव में एक ऐतिहासिक क्षण है. हम नए युग में हैं. मुझे यकीन है कि हम भारत से इस्राइल आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखेंगे और अधिक संख्या में इस्राइली भारत से आ सकेंगे.” उन्होंने कहा कि इस तरह का सीधा जुड़ाव दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा.

Back to top button