बैंकों में लगातार घोटाले के बाद संसदीय समिति ने आरबीआई गवर्नर को किया तलब

बैंकिंग घोटालों के लगातार सामने आने के बाद संसदीय समिति ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल को समन भेज कर तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक संसदीय समिति ने उर्जित पटेल को 17 मई को पेश होने का होने आदेश दिया है।

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली स्टैंडिंग कमेटी ऑन फाइनेंस ने बैंकिंग घोटालों को लेकर वित्तीय सचिव राजीव कुमार से कई सवाल पूछे।

इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स की दहाड़ से हिला आसमान, पाक और चीन में खलबली

अब इसी क्रम में 17 मई को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को तलब किया गया है। खास बात यह है कि देश के पूर्व पीएम और जाने माने अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह भी इस बैठक में शामिल थे। मनमोहन सिंह भी इस कमेटी के सदस्य हैं।

गौरतलब है कि उर्जित पटले ने हाल ही सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की देखरेख को लेकर कहा था कि उसके लिए रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त आधार नहीं है।

 

 
Back to top button