सबरीमाला विरोध प्रदर्शन मामले में अब तक 3500 से ज्यादा लोगों पर हुई कार्यवाही

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे लोगों पर केरल पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस अब तक  3500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने बताया कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध और हिंसा में शामिल रहे 3,505 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

इनके खिलाफ 529 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं राज्य की भाजपा इकाई ने भगवान अयप्पा के भक्तों पर पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को डीजीपी ऑफिस के सामने एक दिन के अनशन पर बैठने की घोषणा की है। 

पार्टी ने अयप्पा के भक्तों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि सबरीमाला मंदिर के रीति रिवाजों और परंपराओं को बचाए रखने के लिए पार्टी रथ यात्रा निकालने की योजना है। यह यात्रा आठ नवंबर को कासरगोड से शुरू होकर पथनमथिट्टा में 13 नवंबर को खत्म खत्म होगी।  

Back to top button