प्रदोष व्रत पर इस विधि से करें शिवलिंग का अभिषेक

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए बहुत फलदायी होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान शंकर की पूजा करने से जीवन के सभी दुखों का अंत होता है। इसके साथ ही घर में खुशहाली आती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष माह का पहला प्रदोष व्रत 28 नवंबर को रखा जाएगा। इसलिए इस शुभ अवसर भगवान शिव और देवी पार्वती की आराधना अवश्य करें।

वहीं, इस पावन तिथि पर शिवलिंग का अभिषेक (Shivling Puja Ke Niyam) करना भी परम कल्याणकारी माना जाता है, तो आइए यहां शिवलिंग अभिषेक की विधि जानते हैं।

इस नियम से करें शिवलिंग का अभिषेक ( Shivling Abhishek Vidhi)

प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें।

भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।

इसके बाद दही, दूध, शहद, घी और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।

फिर शिवलिंग पर बेलपत्र, मोली, अक्षत, फल, पान, धतूरा, भांग, आक का फूल, सुपारी आदि चीजें अर्पित करें।

भगवान शिव को फल, मिठाई, घर पर बनी खीर, ठंडई और पंचामृत आदि चीजों का भोग लगाएं।

शिव तांडव व शिव चालीसा का पाठ करें।

घी का दीपक जलाकर शिव परिवार की आरती भावपूर्ण करें और उनके वैदिक मंत्रों का जाप करें।

इसके बाद पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करें।

इसके साथ ही लोगों में प्रसाद का वितरण करें।

पूजा में तामसिक चीजों से परहेज करें।

मार्गशीर्ष प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2024 Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि 28 नवंबर को सुबह 06 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 29 नवंबर को सुबह 08 बजकर 39 मिनट पर होगा। पंचांग को देखते हुए 28 नवंबर को मार्गशीर्ष माह का पहला प्रदोष व्रत मनाया जायेगा।इस दिन प्रदोष काल शाम 05 बजकर 26 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 40 मिनट तक रहेगा, जिसके चलते प्रदोष व्रत की पूजा इस दौरान ही की जाएगी।

मार्गशीर्ष प्रदोष व्रत मंत्र (Pradosh Vrat 2024 Shiv Pujan Mantra)

शिव स्तुति पूजा मंत्रद: स्वप्नदु: शकुन दुर्गतिदौर्मनस्य, दुर्भिक्षदुर्व्यसन दुस्सहदुर्यशांसि।

उत्पाततापविषभीतिमसद्रहार्ति, व्याधीश्चनाशयतुमे जगतातमीशः।।

भगवान शंकर आरोग्य मंत्रमाम् भयात् सवतो रक्ष श्रियम् सर्वदा

। आरोग्य देही में देव देव, देव नमोस्तुते।।

Back to top button