वेनेजुएला: नाइट क्लब में भगदड़ से 17 लोगों की मौत

वेनेजुएला के कराकास में एक क्लब में आंसू गैस के एक कंटेनर में शनिवार सुबह विस्फोट होने के बाद मची भगदड़ में आठ नाबालिगों सहित 17 लोगों की मौत हो गई. ये जानकारी अधिकारियों ने दी है.

गृह एवं न्याय मंत्री नेस्तर रेवेरोल ने बताया कि एक मिडिल स्कूल की ग्रेजुएशन पार्टी के दौरान झगड़ा होने पर किसी ने आंसू गैस में विस्फोट कर दिया. इसके चलते 500 से अधिक लोग निकास द्वार की ओर भागने लगे. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की दम घुटने से मौत हुई. कम से कम पांच लोगों को इस घटना में चोटें आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

अभी अभी : जापान में आए भूकंप के तेज झटके, रोकी गई बुलेट ट्रेन

अधिकांश मृतक नाबालिग हैं, जो नाइटक्लब में स्कूल खत्म होने का जश्न मनाने के लिए आए थे. मंत्री ने बताया कि इस घटना में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, भगदड़ काराकास स्थित एल पारासियो जिले के लॉस कोटोरोस क्लब में हुई है.

Back to top button