बड़ीखबर: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा…

कांग्रेस में अहम फैसले लेने वाली कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक रविवार सुबह बुलाई गई है। नए नेतृत्व में गठित नई कार्यसमिति की पहली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के वर्तमान हालात और राजनीतिक परिदृश्य पर पार्टी नेताओं को संदेश देंगे। सीडब्ल्यूसी में इस साल होने वाले तीन विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होनी है। इस दौरान विपक्षी दलों की एकजुटता और चुनावी तालमेल पर भी चर्चा होगी।      

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव पर रणनीति होगा मुख्य मुद्दा

सीडब्ल्यूसी के एजेंडे में इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों पर रणनीति मुख्य मुद्दा है। बैठक में चुनाव की तैयारियों समेत इन राज्यों में गठबंधन के विकल्पों पर मुहर लग सकती है। कांग्रेस के लिए इन तीनों राज्यों के चुनाव सर्वाधिक महत्व रखते हैं क्योंकि तीनों जगहों पर 15-15 साल से भाजपा की सरकार है। 

चूंकि इन राज्यों में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में है, लिहाजा राज्य में दखल रखने वाले अन्य दलों के साथ छोटे-छोटे स्थानीय दलों को साथ लेकर चलने पर भी बैठक में चर्चा होनी है। बैठक में कुछ संगठनात्मक बदलावों और आगे के कार्यक्रमों पर भी चर्चा होने की संभावना है। 

Back to top button