नक्‍सली हमले में बिहार का एक जवान शहीद, तो मांझी ने साधा PM मोदी पर निशाना

पटना। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा स्‍थित किस्‍टाराम एरिया में मंगलवार को नक्‍सलियों ने आइइडी विस्‍फोट की घटना को अंजाम दिया। इस विस्‍फोट में सीआरपीएफ के 212 बटालियन के नौ जवान शहीद हो गए। इनमें एक बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले अजय कुमार यादव भी शामिल हैं।

नक्‍सली हमले में बिहार का एक जवान शहीद, तो मांझी ने साधा PM मोदी पर निशानाजवान के शहीद होने की खबर घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। लोग शहीद के घर इक्‍ट्ठे होने शुरू हो गए हैं।

वहीं, स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी (नक्सल ऑपरेशंस) ने कहा कि हमले में 9 लोग मारे गए हैं। यह हमारे लिए सच में दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि हमने साहसी जवानों को खो दिया। सुकमा हमले पर बीएसएफ के पूर्व डीजी एसके सूद ने कहा, इस इलाके में बड़े नुकसान हुए हैं, इसका मतलब सीआरपीएफ उचित कार्रवाई नहीं कर रही है, हमें गलतियों से सीखना चाहिए।

नक्‍सली हमले पर दुख जताते हुए हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि कहां गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना? जवान शहीद हो रहे हैं और पीएम विदेशियों के साथ मौज कर रहे हैं।

Back to top button