लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी समय से चोरी कर रहा था। शक होने पर डाक्‍टर ने अपने घर में सीसीटीवी लगवा लिया। जिसके बाद घर का नौकर चोरी करते हुए देखा गया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। हजरतगंज के क्षेत्र में लाप्लास कालोनी में रहने वाले केजीएयमू के डाक्टर नईम अहमद के घर से उनके नौकर ने पुरखों के समय की रखी विदेशी एंटिक लैंप और बच्चों की कुर्सी, बर्तन समेत तमाम गृहस्थी का माल पार किया। आशंका होने पर डाक्टर ने घर के हर एक कमरे में सीसी कैमरे लगवा दिए। इस बीच डाक्टर ने सीसी फुटेज की मदद से नौकर को चोरी करते देखा। इसके बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नौकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके घर में छापेमारी की और सारा माल उसके पास से बरामद कर लिया।

एक साल से कर रहा था चोरी: डा. नईम ने बताया कि गोसाईगंज निवासी के गुडौली सराय इच्छौलिया निवासी सरवन कुमार उनके यहां साफ सफाई का काम करता था। वह हलवासिया मार्केट के ऊपर सर्वेंट क्वाटर में रहता था। बीते एक साल से उनके घर से बर्तन और अन्य सामन चोरी हो रहा था। बीते दिनों भी घर से कुछ सामान चोरी हुआ था। इसके बाद उन्‍हें नौकर पर आशंका हुई तो इंजीनियर बुलाकर उन्‍होंने अपने हर कमरे और गली में सीसी कैमरे लगा दिए। जहां रखा सामान चोरी हो रहा था। इसके बाद उन्‍हें सरवन की चोरी करते जो फुटेज मिली उसे उन्‍होंने पुलिस में दे दी। पुलिस ने जब सरवन के घर छापेमारी की तो सारा सामान उसके घर से बरामद हो गया। सरवन ने बताया कि काफी सामान तो उसने कबाड़ी को बेच दिया था। उसने चोरी करने की बात भी स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button