डांस कर रही दुल्हन पर पैसे उड़ाने लगे मेहमान, लड़की ने फौरन किया ऐसा काम, चारों ओर होने लगी तारीफ!

आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन का डांस करना बड़ी आम बात हो गई है. आपने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई ऐसे वीडियोज देखने होंगे जिसमें दूल्हा या दुल्हन का डांस वायरल होता है और लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणियां करते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दुल्हन डांस (Bride Dance Video) करती नजर आ रही है. पर तभी उसके ऊपर लोग पैसे उड़ाने लगते हैं. बस फिर क्या था, लड़की फौरन ऐसा काम करती है, कि चारों ओर उसकी तारीफ हो रही है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @sr_cinematicc पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी में डांस करती नजर आ रही है. लड़की (Dulhan dance video) स्टेज की ओर जयमाल की तरफ जा रही है. उसके साथ उसके परिवार के लोग हैं और अगल-बगल में कई मेहमान भी खड़े हैं. तभी कुछ मेहमान दुल्हन के ऊपर नोट उड़ाने लगते हैं. आपने फिल्मों में देखा होगा कि जब कोई महिला डांसर यूं डांस करती है तो लोग उसके ऊपर पैसे उड़ाने लगते हैं. बस लोगों ने इसी तरह की हरकत जब दुल्हन के साथ की तो वो हैरान रह गई.
दुल्हन ने किया डांस, लोग उड़ाने लगे नोट
पर उसने तुरंत नाचना बंद कर दिया और इस तरह अपनी गरिमा को बनाए रखा. लड़की ने सिर नीचे झुका लिया और चुपचाप स्टेज की ओर बढ़ने लगी. वो इस मोमेंट को गलत तरह से नहीं दर्शाना चाहती थी, बस इसी वजह से उसने डांस को रोक दिया. इसी वजह से लड़की की तारीफ हो रही है और लोग कह रहे हैं कि उसके संस्कार बहुत बड़े हैं और उसके माता-पिता भी संस्कारी लोग होंगे जो उन्होंने उसे ऐसा सबक सिखाया. बहुत से लोग इस बात पर भी आपत्ति जता रहे हैं कि लड़की ने आखिर डांस किया ही क्यों. इसमें लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है. आजकल शादियों में नाचना काफी कॉमन बात हो गई है, इस वजह से नाचने में कोई बुराई नहीं है, पर लोगों को ये समझना चाहिए कि वो दुल्हन की गरिमा का ख्याल रखें.