उदयपुर और बीकानेर में धर्म परिवर्तन का खुलासा, बजरंग दल और सांसद की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

राजस्थान में धर्म परिवर्तन से जुड़े चौंकाने वाले मामलों का खुलासा हुआ है। उदयपुर में सांसद मन्नालाल रावत की शिकायत पर पुलिस ने आदिवासी क्षेत्र में छगनलाल भगोरा के घर पर छापा मारा, जहां ईसाई प्रार्थना सभा के दौरान 11 लोग धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में शामिल पाए गए।

राजस्थान की भजनलाल सरकार इस विधानसभा सत्र में धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक लाने की तैयारी कर चुकी है। वहीं, प्रदेश में धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उदयपुर और बीकानेर में धर्मपरिवर्तन के मामले का खुलासा हुआ है। उदयपुर में तो सांसद की शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मारा।

राजस्थान में एसटी-एससी समाज का एक बड़ा तबका धर्म परिवर्तन करवाने वाली मिशनरिज के निशाने पर है। आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है। प्रदेश की भजनलाल सरकार मौजूदा विधानसभा सत्र में ही धर्म परिवर्तन के विरोध में एक विधेयक ला रही है। इसमें लालच देकर और जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों के लिए सजा का प्रावधान किया गया है। वहीं, हाल ही में उदयपुर के आदिवासी इलाके और बीकानेर में धर्म परिवर्तन के मामलों का खुलासा भी हुआ है।

उदयपुर में तो सांसद मन्नालाल रावत की शिकायत के बाद पुलिस ने एक घर पर छापा मारा। यहां आदिवासी समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। जिले के साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि सांसद मन्नालाल ने उदयपुर रेंज आईजी को मुंगेड भगोरा फला में छगनलाल के घर पर धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायत दी थी। यह घटना आसपुर विधानसभा क्षेत्र की है जो उदयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के अंर्तगत आता है।

शिकायत के बाद पुलिस ने मकान मालिक दंपती के साथ सभी 11 लोगों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। इस पूरे मामले पर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि इसकी बहुत गहराई से जांच होनी चाहिए। आदिवासी इलाके में जिस तरीके से धर्मांतरण के लिए एजेंसी कम कर रही है वह बहुत ही चिंताजनक है। पुलिस को उन एजेंसियों का खुलासा करते हुए इसे रोकना चाहिए।

सांसद की शिकायत के बाद साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुंगेड भगोरा फला में छगनलाल भगोरा के घर दबिश दी। छगनलाल भगोरा अपना धर्म परिवर्तन कर चुका है, वो अब नए लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है। उसने अपने घर पर ईसाई प्रार्थना सभा का आयोजन रखा हुआ है। इसी के तहत छगनलाल भगोरा के घर में 6 पुरुष और पांच महिलाएं मौजूद थीं, सभी एसटी वर्ग के थे।

वीएचपी-बजरंग दल वाले पहुंचे मौके पर
दूसरी तरफ बीकानेर में रविवार को धर्म परिवर्तन करवाए जाने की सूचना मिलने पर जबरदस्त हंगामा हो गया। बीकानेर में धर्म परिवर्तन का मामला बीकानेर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की सूचना पर बंगलानगर में पुलिस ने दबिश दी।

मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मिले हैं, जिन्हें पुलिस टीम अपने साथ थाने ले गई। इस संबंध में वीएचपी और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना पर दबिश दी गई, जहां पर धर्म परिवर्तन से जुड़े काम हो रहे थे। कार्यकर्ता ने बताया कि मौके पर जब हम पहुंचे तो लोगों ने हम पर हमले का प्रयास भी किया। जानकारी के अनुसार जिस घर में यह काम हो रहा था वो घर किराए का था।

Back to top button