गुंटूर में बस और ऑटो की टक्कर में तीन महिलाओं की हुई मौत, 8 लोग घायल

सोमवार सुबह गुंटूर जिले के नीरुकोंडा गांव के पास एक ऑटो रिक्शा और सामने से आ रही आरटीसी बस की टक्कर में तीन दिहाड़ी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए।

मिर्च के खेत में काम करने जा रही थीं महिला मजदूर

रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी मृतक महिलाएं थीं और मिर्च के खेत में काम करने के लिए कृषि फार्म जा रही थीं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

मृतक महिला मजदूर चेब्रोलू मंडल के शुदापल्ली गांव की रहने वाली थीं। मृतक महिलाएं सीतारावम्मा, नानचारम्मा और अरुण थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Back to top button