किसान ने ऑडी कार को बना लिया ठेला, गाड़ी पर लाद ली फसल, गांव की गलियों में चलाता देख हैरान हुए लोग!
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/hgutg.jpg)
ऑडी कंपनी की कारें काफी महंगी आती हैं और उसे खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं होती. आपको ये गाड़ियां बड़े-बड़े शहरों में ही नजर आएंगी, लेकिन अगर ये कार आपको गांव की गलियों में नजर आ जाए, तो हैरानी होगी या नहीं? बेशक होगी. ऐसी ही हैरानी लोगों को एक वीडियो देखकर हो रही है, जिसमें एक किसान गांव की गलियों में ऑडी (Audi car in village viral video) गाड़ी चला रहा है. यही नहीं, उसे गाड़ी को ठेला बना लिया है क्योंकि वो फसल को गाड़ी पर ही लादकर ले जाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को जब आप देखेंगे तो आपको बहुत हैरानी होगी.
इंस्टाग्राम अकाउंट @aasmohamd86 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक ऑडी कार गांव में नजर आ रही है. हैरानी इस बात की है कि शख्स ने गाड़ी के ऊपर फसल लाद ली है और उसे ऑडी कार से ले जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसने कार को ही ठेला बना दिया है. जब लोगों ने इतनी महंगी कार को ऐसा काम करते देखा तो उन्हें बहुत हैरानी हुई.
ऑडी कार पर फसल लादकर ले जाता दिखा किसान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑडी कार के ऊपर फसल लादकर किसान ले जा रहा है. गाड़ी का मॉडल काफी पुराना लग रहा है. नंबर भी दिल्ली का है. हालांकि, वीडियो कहां का है, ये नहीं पता. गाड़ी में आगे नंबर प्लेट छुपी हुई है. ऊपर फसल लादी गई है. जिसे शख्स एक जगह से दूसरी जगह ले जाते नजर आ रहा है. आसपास बहुत से लोग गाड़ी को ही गौर से देख रहे हैं.