शादी में खाने के लिए टेबल पर बैठे लोग, बांटा गया पत्तल, भोज-भात की जगह परोसने लगे ये चीज!

सोशल मीडिया पर शादी के कई ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इनमें से किसी वीडियो में कोई दूल्हा अपनी साली को ही वरमाला पहना देता है, तो किसी वीडियो में अपने पुराने प्रेमी को देखकर दुल्हन फूट-फूटकर रोने लग जाती है. किसी में दुल्हन खुशी-खुशी डांस करती है, तो किसी वीडियो में अपने होने वाले दूल्हे पर ही भड़क जाती है. लेकिन आज हम आपको एक अलग ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो शादी में खाने से जुड़ा है. इस वीडियो में लोगों के सामने खाने के लिए पत्तल बांटा गया, लेकिन भोज-भात की जगह कुछ और ही परोसा जाने लगा. लेकिन लोग खुश नजर आए.

वायरल हो रहा यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं है. लेकिन यकीन मानिए, बिहार में अगर ऐसा होता तो वहां के लोग इसे पाकर खुशी से बमबमा जाते. अगर अब भी आप नहीं समझे तो बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों को खाने की जगह शराब परोसा गया. चूकि बिहार में शराब बंद है, ऐसे में वहां शराब पसंद करने वालों को ये मौका मिलता, तो उनके लिए इससे ज्यादा खुशी की कोई बात ही नहीं थी. खैर, बात करते हैं वायरल हो रहे इस वीडियो की, जिसमें आप देख सकते हैं कि शादी में टेबल के सामने लोग कुर्सी पर बैठे हुए हैं. उन्हें खाने के लिए पत्तल बांटा जा रहा है.

पत्तल बांटे जाने के बाद एक शख्स कार्टून लेकर आता है और उसमें से शराब की बोतल को पत्तल में रखने लगता है. लोग शराब पाकर खुश नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्हें चखने के रुप में दूसरी चीजें भी परोसी जा रही हैं. अब तक इस वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा लगभग 6 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए पेउनिंगबे न्यूमे (Peuningbe Newme) नाम की यूजर ने अपने दोस्त को टैग करते हुए लिखा है कि सपनों की शादी की पार्टी. प्रदीप रामावत ने लिखा है कि भाई ऐसा जीवन किसको चाहिए. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बस इतना ही पैसा चाहिए कि लोगों को मुफ्त की शराब पिला सकूं.

Back to top button