बारात में दूल्हे ने नचवाई रशियन गर्ल्स, मजा लेने दौड़े आए रिश्तेदार, जमा दी ऐसी महफिल!
हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में कोई डेस्टिनेशन वेडिंग चुनता है, तो कोई अपने शहर में भव्य अंदाज में बारात लेकर दुल्हन को लाने चल देता है. कोई -20 डिग्री टेम्परेचर में स्पिति वैली जाकर शादी रचाता है, तो कोई हेलिकॉप्टर से दुल्हनिया को लाने पहुंच जाता है. आजकल तो बारात को भव्य बनाने वाली एजेंसियां भी खुल गई हैं, जिसमें बजट के अनुसार आप अपनी ख्वाहिश बता सकते हैं. सोशल मीडिया पर शादी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हे ने अपने बारात में रशियन गर्ल्स को ही नचवा दिया. सड़क पर बारात इतने भव्य अंदाज में निकला कि रिश्तेदार मजे से डांस करने के लिए दौड़े चले आए और महफिल जमा दी. आस-पास से जो भी गुजरा, वो हैरत से इस बारात को बस देखता रह गया.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे ने अपनी बारात में ढेर सारी रशियन गर्ल्स को उतार दिया है. वीडियो पर कैप्शन लिखा है, ‘बारात में रौनक होनी चाहिए.’ इसके बाद वीडियो जैसे ही शुरू होता है, वैसे ही कुछ रशियन लड़कियां नाचती हुई दिखती हैं. उनके हाथों में फुलझड़ियां भी हैं, जिन्हें वो जला रही हैं. साथ ही साथ गाने की धुन पर ये रशियन लड़कियां जमकर नाच रही हैं. बारात ले जाने के दौरान पानी का काउंटर भी लगा है, वहां पर भी रशियन लड़कियां मौजूद हैं. डीजे साउंड पर ये विदेशी बालाएं जमकर नाच रही हैं और शादी को यादगार बनाने की कोशिश कर रही हैं. बैकग्राउंड में बुक माय बारात का डिजाइन तो दिख ही रहा है, साथ ही पता चलता है कि दूल्हे का नाम अक्षित है. बैकग्राउंड में अक्षित की बारात (Akshit Ki Baraat) लिखा है.