अंधेरे में सुनसान रोड पर लड़कों की मस्ती, कार की लाइट कर दी बंद

जहां भी चार यार मिल जाते हैं, वहां मस्ती होना तो लाजमी है. लड़कों का स्वभाव ही ऐसा होता है कि वो अंजान लड़कों के साथ भी बिना मिले, बिना बात किए भी दोस्ती साझा कर लेते हैं. अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो ये उदाहरण देखिए. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के एक अंधेरे सुनसान रास्ते पर जा रहे हैं. वो एक कार में बैठे हैं. आगे बाइक पर भी दो लड़के हैं. तभी कार वाले लड़कों को एक शरारत सूझती है. वो गाड़ी की लाइट बंद कर देते हैं. उसके बाद बाइक (Boys fun on isolated road viral video) चलाने वाला लड़का जो करता है, वो देखकर आप समझ जाएंगे कि लड़कों को मौज-मस्ती करने के लिए एक दूसरे को जानने की जरूरत नहीं है!

इंस्टाग्राम यूजर समीर एक डिजिटल क्रिएटर हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो और उनके दोस्त रात के अंधेरे में किसी सुनसान रास्ते पर जा रहे हैं. कार में कई लड़के साथ में बैठे हैं. उनकी आवाज सुनाई दे रही है. रास्ता काफी सुनसान नजर आ रहा है, वहां पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं हैं. एक बाइक पर दो लोग आगे जाते नजर आ रहे हैं. कार वाले लड़कों को शरारत सूझती है, वो अचानक अपनी कार की लाइट को बंद कर देते हैं.

Back to top button