चल रही थी शादी में सात फेरों की रस्म, आगे-आगे था दूल्हा, लेकिन पीछे दुल्हन को देख हैरान हुए लोग!

सोशल मीडिया पर अक्सर शादी से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. इनमें से किसी शादी में दूल्हा और दुल्हन अपने कपड़ों की वजह से चर्चा में आ जाते हैं, तो किसी में अपने धमाकेदार डांस से दूल्हे का दोस्त महफिल लूट लेता है. कभी जयमाला स्टेज पर ही हादसा हो जाता है और दूल्हा-दुल्हन में तकरार देखने को मिल जाती है, तो कभी कोई एक साथ दो-दो महिलाओं से शादी करने का दावा करता है. इसके अलावा कभी बेमेल जोड़ियों की शादी भी सुर्खियां बटोर लेती है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक शादी में सात फेरों की रस्म चल रही थी. अग्नि का फेरा लेने के लिए दूल्हा आगे-आगे चल रहा था, तो दुल्हन उसके पीछे थी. लेकिन अचानक जैसे ही पीछे चल रही दुल्हन पर लोगों की नजर पड़ी, वे हैरान हो गए.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंडप सजा हुआ है. शादी का कार्यक्रम अपने समय के मुताबिक चल रहा है. शुरुआती रस्मों के बाद अब दूल्हा और दुल्हन अग्नि का सात फेरा लेने लगे हैं. दूल्हा आगे-आगे चल रहा है, उसके पीछे-पीछे दुल्हन चल रही है. दोनों का गठजोड़ भी हुआ है. लेकिन दुल्हन पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, वो हैरान हो गए. दरअसल, दुल्हन की लंबाई दूल्हे से आधी थी. पहली बार में ऐसा लगा कि दूल्हा किसी छोटी बच्ची से शादी कर रहा है, लेकिन दुल्हन के चेहरे और चाल-ढाल को देखने से लगा कि शायद वो बड़ी है. बस उसकी हाइट कम है. लाल लहंगे में दुल्हन बेहद खूबसूरत है, लेकिन दूल्हे के सामने बहुत छोटी लग रही है. दोनों की जोड़ी बेमेल है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पूजा गोस्वामी (Pooja Goswami) नाम की महिला ने शेयर किया है. शायद यह वीडियो उनके किसी परिचित का है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Back to top button