इस अंदाज में दैत्याकार सांप के साथ लेटी रहती है लड़की, रातभर पुचकारती, फिर करती है ये काम!
दुनियाभर में एक से बढ़कर एक खतरनाक सांप मौजूद हैं. इनमें से कोई सांप अपने जहर से किसी की भी जान लेने में माहिर होता है, तो कोई बड़े से बड़े जीव को ही निगल जाता है. कई सांप ऐसे भी होते हैं, जो जहरीले नहीं होते. इसके बावजूद उन्हें देखकर लोगों के हाथ-पांव फूल जाते हैं. लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं, जो इन सांपों के बीच रहने के आदि होते हैं. वे अपने घरों में इन सांपों को पालते हैं, खाना खिलाते हैं. यहां तक की साथ में ही सोते भी हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक महिला इस अंदाज में दैत्याकार अजगर सांप के साथ लेटी है, जिसे देखकर हैरानी होगी. वो रात भर उस सांप को पुचकारती है, फिर बेखौफ होकर ऐसा काम करती है, जिसके बारे में सोचकर ही डर लगेगा. दरअसल, वो महिला सांप के मुंह के सामने ही अपना सिर रखकर सो जाती है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला नाइट ड्रेस में रजाई ओढ़कर लेटी हुई है. महिला का नाम लौरा लियोन (Laura Leon) है. इनर गारमेंट्स में नजर आ रही ये महिला अपने बगल में एक दैत्याकार अजगर को लिटा लिया है. महिला यूं तो सो रही होती है. लेकिन जैसे ही उसकी नींद खुलती है, उसकी चिंता अजगर का खयाल रखने की होती है. वो नींद से जागकर अजगर को हाथों से सहलाती है, पुचकारती है. अजगर भी बड़े आराम से उसके बगल में शांति से लेटा हुआ है. इसके बाद महिला अपना चादर ठीक करती है. अजगर का मुंह उसके चेहरे के बिल्कुल सामने होता है. लड़की धीरे से अपने तकिए को एडजस्ट करती है और उस पर सिर रखकर सुकून से सो जाती है. लेकिन यकीन मानिए, जिन लोगों को सांप देखकर ही डर लगता है, वो लोग लड़की के इस काम को देखकर डर ही जाएंगे. ऐसी हिम्मत आम लोगों में शायद ही देखने को मिले. लेकिन लड़की बेखौफ होकर सो जाती है.
वैसे आपको बता दें कि लौरा लियोन अक्सर जानवरों के साथ ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कभी वो सांप के साथ नजर आती हैं, तो कभी मगरमच्छ के साथ दिखती हैं. सोशल मीडिया पर अजगर के साथ सोने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 64 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए अतुल परमार ने लिखा है कि बेबी नाग अपने नागिन मां के साथ सोता हुआ. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये सांप जल्द ही इस महिला को खा जाएगा. अगर इसने खाना-पीना छोड़ दिया, तो इसका मतलब है कि ये बड़े शिकार की तलाश में है. अमृत जठाना ने लिखा है कि इसे वन विभाग को सौंप दो, वरना अगले कुछ दिनों में ये तुम्हे खा जाएगा. एक अन्य ने लिखा है कि सोचो कि तुम जिसे पालतू समझकर पालती हो, उस पर विश्वास करती हो, एक दिन वो ही पालतू जानवर तुम्हे पूरी तरह से निगल जाएगा.