1932 से आया रहस्यमय टाइम ट्रैवलर, पहुंच गया 2050 में, ऐसे-ऐसे सबूत दिखाए…
इंसान जबसे इस दुनिया में आया है, तब से वो काफी तरक्की कर चुका है. उसने मीलों की दूरी घंटों में समेटने के लिए तरह-तरह के वाहन बना दिए लेकिन आज भी एक ऐसी यात्रा है, जो उसकी पकड़ से बाहर है. ये यात्रा समय की यात्रा है. यही वजह है कि इंसान अब भी टाइम ट्रैवलिंग के सिर्फ सपने ही देख रहा है.
टाइम ट्रैवलिंग की तमाम कहानियां हम सुनते हैं. हालांकि हमें कभी ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलता है. आज हम आपको कहानी ऐसे शख्स की सुनाते हैं, जिसने अपने दावे से पुलिस भी चकरा गई. आज आपको कहानी ऐसे शख्स की सुनाते हैं, जिसने अपने अजीबोगरीब दावे से सबको चकित कर दिया.
मैं बीते समय से आया हूं …
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक सर्गेइ पोनोमैरेंको (Sergei Ponomarenko) नाम के शख्स ने साल 2006 में एक चौंकाने वाला दावा किया. यूक्रेन की राजधानी कीव में ये शख्स मिला और उसने अधिकारियों को बताया कि वो 1932 से साल 2006 में आ गया है. उसके कपड़े भी उसी ज़माने के थे और उसके पास एक पुराना सा कैमरा भी था. उसने जो दस्तावेज़ दिखाए, वो भी साल 1950 के थे. उस वक्त उसकी उम्र 25 की थी. इतना ही नहीं उसकी एक गर्लफ्रेंड भी फोटो में थी, जिसे जब अधिकारियों ने ढूंढा तो उसकी उम्र उस वक्त 70 साल निकली.
रातोंरात हो गया गायब
इतना ही नहीं उसने एक यूएफओ की भी फोटो दिखाई और कहा कि इस तस्वीर को खींचने के बाद ही वो भविष्य में आ गया. अधिकारियों को उसकी बात पर भरोसा नहीं था, ऐसे में उन्होंने उसकी गर्लफ्रेंड रह चुकी महिला से पूछा तो उसने बताया कि ये उसका ब्वॉयफ्रेंड है, जो अचानक गायब हो गया था. उसने अपनी 200 साल आगे यानि साल 2050 की फोटो भी दिखाई, जिसमें वो बूढ़ा दिख रहा था. कनफ्यूज़ अधिकारियों ने जब उसे डॉक्टरों को दिखाया, तो अचानक ही वो गायब हो गया.
आखिर कैसे हुआ होगा ये?
ये पूरी कहानी साल 2006 में लोगों को कनफ्यूज़ कर रही थी. हालांकि एक यूट्यूबर ने इस पर दिमाग लगाते हुए बताया कि यूएफओ की पिक्चर्स एक यूक्रेनियन टीवी शो एलियंस से ली गई है. ये 70 के दशक की है, जिसे फोटोशॉप किया गया. बावजूद इसके शख्स की गर्लफ्रेंड और डॉक्टर को लेकर कोई कुछ भी सफाई नहीं दे पाया और ये अब तक रहस्य बना हुआ है.