फेमस होने की सनक! रील के लिए लड़की ने किया घिनौना काम, वीडियो देख भड़के लोग
सोशल मीडिया ने लोगों के अंदर फेमस होने की ऐसी सनक पैदा कर दी है कि वो कुछ भी कर के बस चर्चा में आना चाहते हैं. फिर वो ये नहीं सोचते कि वो कितना नीच और घिनौना काम कर रहे हैं. हाल ही में एक लड़की ने भी रील बनाने के लिए ऐसा ही कुछ किया. उसने एक मादा कुत्ते के साथ रील बनाई, जिसके बारे में सुनकर ही मन विचलित हो जाएगा, वीडियो (Girl inappropriate act with female dog) देखना तो दूर की बात है! इस वजह से न्यूज18 हिन्दी आपको इस वीडियो को दिखा नहीं रहा है, फोटो को भी हमने इसी वजह से ब्लर कर दिया है.
पिछले कई दिनों से आप रील बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को अलग-अलग चरण में नीचता की हद पार करते देख रहे होंगे. लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक कंटेंट खुलेआम बना रहे हैं, उन्हें ये भी नहीं लगता कि उसे देखकर कम उम्र के दर्शकों की मानसिकता पर क्या असर होगा. ट्विटर अकाउंट @JaikyYadav16 पर हाल ही में इसी बात को उजागर करते हुए एक लड़की की फोटो पोस्ट की गई है, जिसने बेहद घिनौना काम किया. ये लड़की रील बनाने के लिए कुत्ते का दूध पी रही है.
लड़की ने की घिनौनी हरकत
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लड़की का वीडियो भी पोस्ट किया है. रील बनाने के मामले पर लोगों की दो राय हो सकती है. रील पर नाचने-गाने, नए कपड़े पहनकर दिखाने या मनोरंजन के लिए आपत्तिजनक वीडियोज बनाने के मसले को कोई सही तो कोई गलत भी ठहरा सकता है. हालांकि, इस लड़की की हरकत को चाहे आप किसी भी रूप में देख लीजिए, ये हर स्थिति में अनुचित ही जान पड़ रहा है. इसके बावजूद आपकी इस लड़की की हरकत पर क्या राय है, आप हमें जरूर बताएं.