‘मुख्यमंत्री हमारे पीछे डंडा लेकर दौड़ रहे हैं’…क्या बोल गए भजनलाल के मंत्री खींवसर

भजनलाल शर्मा की कार्यशैली को लेकर एक दिलचस्प बयान मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दे दिया। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री खुद हर बजट घोषणा को जमीन पर उतारने के लिए बेहद सक्रिय हैं।

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री और बीकानेर प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद हर बजट घोषणा को जमीन पर उतारने के लिए बेहद सक्रिय हैं।

मंत्री खींवसर ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “सीएम हमारे पीछे डंडा लेकर दौड़ रहे हैं। वे हर मंत्री से फीडबैक ले रहे हैं कि बजट घोषणाएं पूरी हुईं या नहीं। यह मेरे राजनीतिक जीवन में पहली बार है जब कोई सीएम इतनी गंभीरता से घोषणाओं को अमल में लाने पर जोर दे रहा है।”

सरकार अपने चुनावी वादों पर फोकस
मंत्री ने स्वीकार किया कि कांग्रेस सरकार ने अपने अंतिम कार्यकाल में कई घोषणाएं की थीं, जिन्हें पूरा करना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा, “हमने कभी यह नहीं कहा कि खजाना खाली है। हम हर बजट घोषणा को पूरा करने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री खुद नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं और हमें जवाबदेही के लिए प्रेरित कर रहे हैं।”

घोषणाओं को ग्राउंड पर लाने का दबाव
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रियों से यह पूछते हैं कि उनके जिले में क्या हुआ और क्या नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा हर वादे को पूरा करने की है और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Back to top button