बिहार: परिवार के लिए खाना ले जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर ही मौत

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों से आवेदन मांगा है ताकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके।

मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। यह घटना सकरी सरैया गांव के पास हुई, जब बंगाली साह नामक व्यक्ति साइकिल से अपने परिवार के लिए खाना लेकर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वाहन चालक मौके से हुआ फरार
जानकारी के मुताबिक, मृतक बंगाली साह रामदयालु नगर के निवासी थे। परिजनों ने बताया कि वे रोजाना शहर से गांव साइकिल पर खाना ले जाकर परिवार की देखभाल करते थे। बुधवार को भी वे साइकिल से गांव लौट रहे थे, तभी सकरी सरैया के पास यह दुर्घटना हो गई। वहीं, अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में बंगाली साह को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार में शोक की लहर
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया कि बंगाली साह एक जिम्मेदार पिता और परिवार के मुख्य सहारा थे। उनकी मौत से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर तुर्की थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों से आवेदन मांगा है ताकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके। अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Back to top button