काली चमकीली ड्रेस पहन शादी में पहुंची लड़की, किया ऐसा डांस

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर मजा आता है. इनमें से किसी वीडियो में कोई शानदार योगा कर लोगों का दिल जीत लेता है, तो कोई सुरीली तान छेड़कर लोगों के दिलों पर छा जाता है. वहीं, कुछ लोग अपने जबरदस्त अंदाज में डांस करने के कारण रातों-रात वायरल हो जाते हैं. शादी में तो अक्सर कई ऐसे लोग मिल जाते हैं, जो अपने डांसिंग स्टाइल से छा जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक काली चमकीली ड्रेस पहनकर लड़की शादी में पहुंची और वहां पर डीजे फ्लोर पर ऐसा जबरदस्त डांस किया की पूछिए मत. लड़की का डांस देखकर लोग उसका वीडियो बनाने लगे. ऐसा लगा कि लोगों ने दुल्हन को ही इग्नोर कर दिया.

वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम मिनाक्षी यादव है. मिनाक्षी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में कमल कहलोन और परम सिंह द्वारा गाया हुआ गाना ‘दारू बदनाम (Daru Badnaam)’ चल रहा है. इस गाने पर शादी पहुंची लड़की डांस कर रही है. लड़की ने काली चमकीली ड्रेस पहन रखा है, जिससे वो और ज्यादा फब रही है. गाने पर लिपसिंकिंग करते हुए लड़की का अंदाज बेहद खूबसूरती से सामने आ रहा है. शायद यही वजह है कि लोग इसे डांस करते हुए देखकर उसका वीडियो बनाने लगे. खुले बालों में लड़की घूम-घूमकर डांस करते हुए गाने को एन्जॉय कर रही है. मिनाक्षी नाम की इस लड़की ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपना यह वीडियो शेयर किया, वो वायरल हो गया.

महज 3 दिन में ही अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 93 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 12 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 4 लाख 68 हजार से ज्यादा बार ये वीडियो शेयर किया गया है. इसके अलावा लगभग 4 हजार के करीब कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए अवदित गौतम ने लिखा है कि इस रील को ट्रेंड में तो आना बनता है. अनुज यादव ने कमेंट किया है कि सिस्टम ही हैंग करके मानोगी क्या? अभय तिवारी नाम के शख्स ने लिखा है कि आपकी खूबसूरत डांस की झलक देख कर स्वर्ग की अप्सराएं भी कहती होंगी, वाह-वाह पृथ्वी लोक पर क्या अद्भुत नजारा है. निहारिका गिल ने कमेंट करते हुए कहा कि इस गाने को देखकर ऐसा लगता है कि दारू ने फाइनली बदनाम कर ही दिया. वहीं, बिपांशी ने कमेंट किया है कि अब कुछ लोगों को लगेगा कि ये वीडियो खराब है, लेकिन ये तो बस शादी में किया गया डांस है. इसलिए मिनाक्षी आप खराब कमेंट्स को नजरअंदाज करें और अपना सबसे अच्छा वीडियो अपलोड करें, आप सबसे अच्छी हैं.

Back to top button