चीन सीमा को जोड़ने वाले NH के रखरखाव से जिला प्रशासन नाखुश
चीन सीमा को जोड़ने वाले धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव की धीमी प्रगति पर पिथौरागढ़ जिला प्रशासन संतुष्ट नहीं है और जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और कार्यदाई संस्था को कड़ी फटकार लगाई है।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया और देर रात को धारचूला पहुंचकर बीआरओ, कार्यदाई संस्था, लोक निर्माण विभाग के साथ ही एनएचपीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने धारचूला तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बलुवाकोट-धारचूला एवं जौलजीबी-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव की धीमी प्रगति और गुणवत्ता पर असंतुष्टि प्रकट की और बीआरओ एवं कार्यदाई संस्था को फटकार लगाई।
जिलाधिकारी ने तय समझौते के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों का रखरखाव एवं चौड़ीकरण के निर्देश दिए। यही नहीं उन्होंने प्रभावितों तत्काल मुआवजा प्रतिकर धनराशि के भुगतान के निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।